समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक और क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. यह उनके एक्स हस्बैंड और एक्टर नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से शादी के कुछ दिनों बाद आया है
समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक और क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. यह उनके एक्स हस्बैंड और एक्टर नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से शादी के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें लिखा गया, “जैसे-जैसे साल खत्म होने वाला है, हम उन उतार-चढ़ावों के बारे में सोचते हैं, जिन्होंने हमारी जर्नी को शेप दिया. चुनौतियों से लेकर जीत तक, विकास और खुशी के पलों तक, आपने एक चमकते सितारे की तरह अंत तक अपनी जगह बनाई रखी! इस साल ने हमारी परीक्षा ली, लेकिन इसने हमें ताकत, लचीलापन और दृढ़ता की खूबसूरती भी सिखाई.”
इससे पहले नागा चैतन्य की शादी के दिन समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो रिशेयर किया, जो कि हॉलीवुड आइकन वायओला दाविस द्वारा पोस्ट किया गया था. इसमें एक लड़की और लड़के के बीच रेसलिंग मैच का वीडियो था. शुरूआत में एक लड़का मैच के लिए कॉन्फिडेंस के साथ एंट्री करता है. लेकिन आगे जाकर प्रतियोगिता में लड़की जीत जाती है. इसके साथ कैप्शन दिया गया, “फूल की तरह नाजुक नहीं, बम की तरह नाजुक #FightLikeAGirl.”. इसी को रिशेयर करते हुए समांथा ने लिखा, लड़की की तरह लड़ो.
इस पोस्ट को देखने के बाद इंटरनेट पर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई की यह नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के बीच रिएक्शन है. हालांकि एक्ट्रेस ने इस पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है.
गौरतलब है कि नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की शादी साल 2017 में हुई थी, जिसके बाद एक ज्वॉइंट पोस्ट के साथ कपल ने अक्टूबर 2021 में तलाक का ऐलान किया. वहीं कुछ महीनों पहले ही नागा चैतन्य ने अपना रिश्ता शोभिता धुलिपाला के साथ कंफर्म किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप
GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्विस्ट से सावी और रजत की जिंदगी में आएगा भूचाल, एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने दिया नया अपडेट
पहले हीरोइन को मारा जोरदार थप्पड़, फिर खुद ही फूट फूट कर रोने लगा ये हीरो