January 10, 2025
सर्दियों में बिना धूप भी सुखा सकते हैं कपड़े, जान लीजिए ये देसी जुगाड़

सर्दियों में बिना धूप भी सुखा सकते हैं कपड़े, जान लीजिए ये देसी जुगाड़​

घर में गीले कपड़े डाले जाएं तो सीलन की बदबू आती है. ऐसे में सर्दी के मौसम में कपड़ों को सुखाने के लिए कुछ देसी और विदेशी जुगाड़ आजमाना फायदेमंद हो सकता है.

घर में गीले कपड़े डाले जाएं तो सीलन की बदबू आती है. ऐसे में सर्दी के मौसम में कपड़ों को सुखाने के लिए कुछ देसी और विदेशी जुगाड़ आजमाना फायदेमंद हो सकता है.

Drying Clothes Without Sunlight in winters: सर्दियों का मौसम जहां एक ओर गर्म चाय, स्वादिष्ट पकवान और आरामदायक कंबलों का आनंद लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह अपने साथ कई चुनौतियां भी लाता है. इन चुनौतियों में सबसे आम समस्या है कपड़ों को सुखाना. धूप का कई दिनों (How to dry clothes at home) तक न निकलना और अगर निकल भी जाए तो बहुत कम समय के लिए निकलना, कपड़ों को सुखाने के काम को बेहद कठिन बना देती है. वहीं, अगर ठंड में बारिश हो जाए तो (Clothes Drying Hacks) दिक्कत और बढ़ जाती है. घर में (Drying Clothes Without Sunlight) गीले कपड़े डाले जाएं तो सीलन की बदबू आती है. ऐसे में सर्दी के मौसम में कपड़ों को सुखाने के लिए कुछ देसी और विदेशी जुगाड़ आजमाना फायदेमंद हो सकता है.

डिनर करने के बाद जरूर करिए ये 5 काम, धीरे-धीरे कम हो जाएगा आपका वजन, शेप में आ जाएगी बॉडी

कपड़ा धोने के तुरंत बाद सुखाने के लिए डालें – Hacks To Dry Clothes Without Sunligh

कपड़े धोने के बाद तुरंत सूखने के लिए डालना जरूरी है, ताकि कपड़ों की क्वालिटी बनी रहे और कपड़े से किसी तरह की दुर्गंध न आए. जब कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोया जा रहा हो, तो उन्हें कुछ देर तक स्पिन कराना चाहिए. इससे कपड़ों में से अतिरिक्त पानी निकल जाता है, जिससे कपड़े जल्दी सूखते हैं.

स्पिन के बाद कपड़ों को झटकर सूखने के लिए डालें. इससे कपड़ों की गांठों को खोलने में मदद मिलती है और यह हवा का फ्लो बढ़ाता है, जिससे कपड़े जल्दी सूखते हैं. ध्यान रखें कि कपड़े धोने के बाद उन्हें मशीन या बाल्टी में छोड़ने से बचें. ऐसा करने से कपड़ों में नमी बनी रहती है जो फंफूद होने का कारण बनती है. इस वजह से दुर्गंध आने लगती है और कपड़ों की क्वालिटी भी खराब होती है. अगर आपके पास बाहर धूप में सूखाने की सुविधा नहीं है, तो घर के अंदर ही कपड़ों को रस्सी पर टांग कर सुखाया जा सकता है.

कपड़े लटकाने के लिए अच्छी जगह चुनें जहां अच्छी हवा आती हो. खिड़की, बालकनी या किसी खुली जगह का उपयोग करें, ताकि कपड़े जल्दी सूखें. सही तरीकों का प्रयोग करने से न केवल कपड़े जल्दी और सही तरह से सूखते हैं, बल्कि उनकी लाइफ भी बढ़ती है. इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप कपड़ों को साफ और सुरक्षित रख सकते हैं.

तौलिया में लपेटें कपड़े – Wrap clothes in towel

कपड़े सुखाने के तरीके समय के साथ बदलते रहे हैं, लेकिन एक प्रभावी और आसान तरीका है जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. वह है कपड़े सुखाने के पहले उन्हें तौलिया में लपेटना. इस तकनीक का इस्तेमाल छोटे कपड़ों के लिए किया जा सकता है. जब आपके पास कम कपड़े होते हैं जिन्हें धोना और सुखाना है, तो उन्हें तौलिया में लपेटकर रोल करना बेहद प्रभावी उपाय साबित हो सकता है. आप सबसे पहले धुले कपड़ों को एक बड़े तौलिया के ऊपर रखते हैं. इसके बाद, तौलिया को कपड़ों सहित रोल करें. यह रोलिंग प्रोसेस कपड़ों से अधिक पानी को तौलिया में सोखने में मदद करती है.

दरअसल, जब कपड़े धोए जाते हैं, तो उनमें बहुत सारी नमी रह जाती है, जिसे सुखाने के लिए अधिक समय लग सकता है. तौलिया इस नमी को जल्दी से सोख लेता है. इससे कपड़ों में नमी की मात्रा कम हो जाती है और जब इन्हें धूप या हवा में सुखाने के लिए टांगा जाता है, तो यह जल्दी सूख जाते हैं. तौलिया रोलिंग टेक्निक खासतौर पर जाड़े के मौसम या बरसात के दिनों में बेहद कारगर साबित होती है जब कपड़े देरी से सूखते हैं.

हेयर ड्रायर से सुखाएं कपड़े – Hair dryer use to drying clothes

क्या आप जानते हैं कि हेयर ड्रायर छोटे कपड़े सुखाने के लिए भी बेहद उपयोगी हो सकता है? खासकर जब हम जल्दबाजी में बाहर जाने की तैयारी कर रहे होते हैं और हमारे कपड़े कुछ गीले रह जाते हैं.

अगर आपकी पसंदीदा शर्ट या टी-शर्ट के कुछ हिस्से जैसे पैंट की जेबें या कमर के पास का हिस्सा धोने के बाद भी गीला रह जाता है, तो इसे हेयर ड्रायर से तुरंत सुखाया जा सकता है. बस आपको कपड़े को एक हैंगर पर लटका कर रखना है और फिर हेयर ड्रायर को हल्के टेम्प्रेचर पर सेट करके गीले हिस्से सुखाना है. कुछ ही मिनटों में आप देखेंगे कि कपड़ा सूख चुका है और बाहर जाने के लिए तैयार हैं. हेयर ड्रायर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह स्पॉट ड्राइंग के लिए बेहद प्रभावी होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.