October 30, 2024
सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, मैसेज कर मांगे 2 करोड़ रुपये

सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, मैसेज कर मांगे 2 करोड़ रुपये​

पुलिस सूत्रों के अनुसार मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा.

फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान (Film actor salman khan) को फिर एक बार जान मारने की धमकी मिली है. मंगलवार को ट्रैफिक कंट्रोल को एक मैसेज आया जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी. सूत्रों ने बताया कि मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की. पुलिस सूत्रो के अनुसार मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. गौरतलब है कि हाल के दिनों में सलमान खान को कई बार जान मारने की धमकी मिली है. हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली थी जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था.

20 साल के लड़के ने दी थी धमकी
जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के कर्मचारी की ओर से इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले में नोएडा से 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी का नाम गुफरान है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये धमकी भरा कॉल सिर्फ पैसे मांगने के लिए किया गया था. हालांकि, मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है, हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.