सलमान खान ने मनाया रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन, दुबई से इनसाइड तस्वीरें वायरल​

 बॉलीवुड स्टार सलमान खान रुमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस-सिंगर यूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन मनाने के बाद भारी सुरक्षा के बीच रोमानिया से भारत लौट आए हैं.

बॉलीवुड स्टार सलमान खान रुमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस-सिंगर यूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन मनाने के बाद भारी सुरक्षा के बीच रोमानिया से भारत लौट आए हैं. सलमान और यूलिया वंतूर के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी न तो इसकी पुष्टि की है और न ही कभी खंडन किया है. यूलिया ने इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे, डैड! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं थैंक यू 2 हीरोज”. (यहां पर उन्होंने अपने पिता और साथ में खड़े सलमान को 2 हीरोज कह कर संबोधित किया है.)

पोस्ट में ग्रे डेनिम और ब्लैक टीशर्ट में सलमान खान नजर आ रहे हैं. वहीं यूलिया ब्लैक कलर की प्रिंटेड ड्रैस के साथ सिलवर ब्लेजर पहने दिख रही हैं. वहीं दो तस्वीरों में से एक में वह पेरेंट्स औऱ सलमान खान के साथ हैं. जबकि दूसरी फोटो एक सेल्फी है, जिसमें वह पिता और सलमान के साथ दिख रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने दिग्गज सलीम खान के साथ भी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. 

 NDTV India – Latest 

Related Post