January 10, 2025
सलीम खान ने बताया क्यों 59 की उम्र भी में सलमान खान की नहीं हो रही शादी, क्या अपनी मां की वजह से 'कुंवारे' हैं भाईजान?

सलीम खान ने बताया क्यों 59 की उम्र भी में सलमान खान की नहीं हो रही शादी, क्या अपनी मां की वजह से ‘कुंवारे’ हैं भाईजान?​

59 साल के हो रहे सलमान खान की शादी आखिरकार क्यों नहीं हो रही है? इसकी वजह भाईजान के पिता सलीम खान ने बता दी है. इस वजह को जानने के बाद सलमान के फैंस भी हैरान रह गए हैं.

59 साल के हो रहे सलमान खान की शादी आखिरकार क्यों नहीं हो रही है? इसकी वजह भाईजान के पिता सलीम खान ने बता दी है. इस वजह को जानने के बाद सलमान के फैंस भी हैरान रह गए हैं.

बॉलीवुड में अगर कोई सबसे बड़ा सवाल है तो वो है सलमान खान की शादी. कई सुपरहिट फिल्में देने वाले और बॉलीवुड में 3 दशक से राज कर रहे सलमान खान की शादी कब होगी, भाईजान के फैंस को हमेशा इंतजार रहता है. सलमान खान आज 59 साल के हैं और उनकी शादी का अभी तक कोई अता-पता नहीं है. हालांकि ऐश्वर्या राय से पहले और बाद में सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, लेकिन किसी के साथ भी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. अब एक बार फिर वो वजह सामने आ गई है, जिसके कारण सलमान खान की शादी नहीं हो पा रही है. दरअसल, सलमान खान के पिता सलीम खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सलमान खान की शादी क्यों नहीं हो रही है, उसके कारण बता रहे हैं.

क्यों नहीं हो रही सलमान खान की शादी?

सलीम खान ने पहले बताया था कि सलमान अपनी गर्लफ्रेंड में मां की छवि ढूंढते हैं और जब नहीं मिलती तो वह शादी नहीं करते हैं. वहीं, अब फिल्म एक्सपर्ट कोमल नहाटा के एक शो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलीम खान इस पर बात करते दिख रहे हैं. सलीम खान ने कहा, ‘सलमान खान क्या चाहते हैं कुछ नहीं पता, सलमान थोड़े कॉन्ट्राडिक्शन है, इसलिए भी उनकी शादी नहीं हो रही है, सलमान खान का झुकाव काम करने वालों की ओर ज्यादा रहता है, जो काम के दौरान नजदीक आते हैं, उनसे लगाव हो जाता है और इनमें 90 फीसदी तो लड़कियां ही हैं’.

Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit

कहां आ रही है दिक्कत?

सलीम खान ने आगे कहा है, ‘सलमान खान ऐसी लड़की चाहते हैं, जो जॉब ना करें और घर संभाले और आज के दौर में ऐसी लड़की मिलना मुश्किल है, हर लड़की जॉब और बिजनेस करना चाहती है’. सलीम ने आगे बताया है कि जब सलमान खान किसी लड़की संग रिलेशनशिप में आते हैं तो वह उसे बदलने की कोशिश करते हैं, उसमें अपनी मां को ढूंढने लगते हैं, यह तो बहुत मुश्किल है, लड़कियां अब खुलकर जीना पसंद करती है, यही कारण है कि सलमान की शादी नहीं हो रही’. बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी मास एक्शन फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.