सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वे शाहरुख के बंगले मन्नत के सामने से गुजरते हैं. इसके बाद जो होता है, वह बहुत ही क्यूट है.
शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड के दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनके बीच दोस्ती हो या दुश्मनी उसकी हर तरफ चर्चा होती है. कभी ये दोनों सुपरस्टार्स बहुत ही अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन बीच में कुछ साल उनकी दुश्मनी की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती रहीं. लेकिन अब बीते कुछ सालों ने दोनों फिर से एक-दूसरे के करीब आ गए हैं और कई मौके पर साथ नजर भी आते रहे हैं. बीते साल शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में भी सलमान खान नजर आए थे. इस बीच सलमान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साइकलिंग करते हुए शाहरुख के बंगले के सामने से गुजरते हैं.
साइकिलिंग करते दिखे सलमान खान
सलमान खान पहले अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग करने निकल जाया सकते थे. वह अपने फैंस के लिए हैंड वेव करते हुए साइकिल की सवारी करते. हालांकि हाल में सलमान को मिली धमकी के बाद वह इस तरह बाहर नहीं आ रहे हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथियों के साथ मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग करते हुए दिख रहे हैं.
जोर से पुकारा शाहरुख खान का नाम
साइकिलिंग करते हुए सलमान खान अपने फैंस को हैंड वेव करते भी नजर आते हैं. इस दौरान जब वह शाहरुख खान के बंगले मन्नत के सामने से गुजरते हैं तो जोर से आवाज लगाते हैं, शाहरुख खान. उन्हें ऐसा करते देख सलमान के साथ मौजूद लोग हंसने लगते हैं और खुद सलमान भी मुस्कुराने लगते हैं. ऐसा लगता है कि साइकिल पर बैठ कर सलमान को अपना बचपन याद आ गया और वह मस्ती के मूड में आ गए.
NDTV India – Latest
More Stories
NDTV इंडिया पर आज आपके लिए क्या-क्या है खास? यहां देखिए पूरी लिस्ट
बिना कद्दूकस किए बस 10 मिनट में झटपट बनाएं गाजर का हलवा, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की रेसिपी
पटना : राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता, खस्सी-मछली और लालटेन लेकर पहुंचे कार्यकर्ता