साउथ इंडियन सिनेमा में बहुत सी ऐसी हॉरर मूवीज बनी हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं. हम आपको आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. ये फिल्म इतनी खौफनाक है कि एक बार देखना शुरू करने के बाद बहुत से लोग अपनी जगह से उठने में भी कांप जाएंगे
कॉन्सेप्ट के मामले में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज में बनी फिल्में बॉलीवुड मूवीज पर भारी हैं. ये बात अब किसी से छिपी नहीं है. ओटीटी पर साउथ इंडियन मूवीज का कंटेंट जबरदस्त डिमांड में रहता है. एक्शन सीन क्रिएट करने के मामले में भी साउथ इंडियन मूवीज कमाल करती हैं. हॉरर मूवीज के मामले में तो इस इंड्स्ट्री की फिल्मों का जवाब ही नहीं है. साउथ इंडियन सिनेमा में बहुत सी ऐसी हॉरर मूवीज बनी हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं. हम आपको आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. ये फिल्म इतनी खौफनाक है कि एक बार देखना शुरू करने के बाद बहुत से लोग अपनी जगह से उठने में भी कांप जाएंगे.
इस फिल्म का नाम है डेमोंटे कॉलोनी 2. ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 2024 में यानी कि इसी साल. फिल्म तमिल भाषा में बनी एक सुपरनेचुरल हॉरर मूवी है. जिसे डायरेक्ट किया है आर अजय गनामुथु. फिल्म के नाम से ही जाहिर है कि ये फिल्म डेमोंटे कॉलोनी की सीक्वल है. डेमोंटे कॉलोनी साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अरुलनिथि के अलावा प्रिया भवानी शंकर, अर्चना रविचंद्रन, सेरिंग दोरजी, अरुण पंडियान, मीनाक्षी गोविंदराजन और सरजानो खालिद अहम भूमिकाओं में दिखे.
डेमोंटे कॉलोनी की खास बात यह है कि फिल्म महज 15 करोड़ रु में बनकर तैयार हो गई. जबकि कमाई के मामले में फिल्म ने 80 करोड़ रु. का आंकड़ा भी पार कर लिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ रु की कमाई की. और साल 2024 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल मूवी में से एक बन गई. फिल्म की कहानी एक ऐसी पत्नी की है जिसे अपने पति की मौत को लेकर संदेह पैदा होता है. कुछ साल बाद उसे पता चलता है कि उसका हसबैंड उसके आसपास ही कहीं है. फिर वो अपने पति की आत्मा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करती है. उसके बाद फिल्म बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स लेती है. जो फिल्म को हर सीन के साथ खतरनाक बनाते जाते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Indira Gandhi Birth Anniversary : पीएम मोदी और खरगे समेत बड़े दिग्गजों ने पूर्व पीएम को किया याद
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी
MP Pre Board Exam Date 2025: एमपी प्री बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, एमपी प्री बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू