Year Ender 2024: लोकसभा चुनाव के बाद पेश हुए फुल फाइनेंशियल बजट में आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेनकिलर से लेकर एंटीबायोटिक्स समेत 70 जरूरी दवाओं के दाम को कम किए गए.
Medicine Price Reduction 2024: साल 2024 में अब महज लगभग एक हफ्ते का समय शेष बचा है. यह साल हमेशा कैंसर जैसी बीमारियों के खिलाफ लड़ाई के लिए याद किया जाएगा. एक तरफ तो साल खत्म होने के महज चंद दिन पहले रूस ने कैंसर वैक्सीन बनाने का दावा किया है. अगर यह दावा सही है तो रूस की यह एमआरएनए बेस्ड वैक्सीन मेडिकल के क्षेत्र में क्रांति ला देगी. दूसरी तरफ इस साल जून में भारत सरकार ने 54 दवाओं और 8 स्पेशल दवाओं के दाम कम किए. इसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद पेश हुए फुल फाइनेंशियल बजट में आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेनकिलर से लेकर एंटीबायोटिक्स समेत 70 जरूरी दवाओं के दाम को कम किए गए.
यह भी पढ़ें:पेट साफ रखने का रामबाण घरेलू तरीका, रात को सोने से पहले करें ये काम, फिर रोज सुबह निकलने लगेगी पेट की गंदगी
घटाए जरूरी दवाओं के दाम
जून में सरकार ने कई जरूरी दवाओं के दाम घटाए थे. एनपीपीए की 124वीं बैठक में 54 सामान्य दवाओं और 8 खास दवाओं के दाम कम किए गए थे. इस समय भी एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी दवाओं के दाम घटाए गए थे और इसके साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी सस्ती की गई थीं.
इसके बाद नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) की अगस्त महीने में फुल बजट के बाद हुई बैठक में कई और जरूरी दवाओं के दाम घटाने का निर्णय लिया गया था. एनपीपीए देश में बिकने वाली उन जरूरी दवाओं के दाम को कंट्रोल करती है, जो कई बीमारियों के इलाज के लिए आमतौर पर उपयोग की जाती है. इस बैठक में 70 सामान्य दवाओं और 4 विशेष दवाओं के दाम घटाने का निर्णय लिया गया था.
यह भी पढ़ें:एक महीने तक रोजाना खाली पेट सेब खाने से क्या होगा? अगर आप जान जाएंगे तो खाये बिना नहीं रहेंगे
इन दवाओं के दाम कम करने का निर्णय लिया:
एनपीपीए ने जिन 70 दवाओं के दाम घटाने का निर्णय लिया, उनमें पेनकिलर, एंटीबायोटिक्स, बुखार, इन्फेक्शन, डायरिया, मांसपेशियों के दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट सहित कई लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल थी. इसके अलावा 4 स्पेशल फॉर्मूलेशन वाली दवाओं के दाम भी घटाए गए थे.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
NDTV India – Latest
More Stories
Live Updates: राजकीय सम्मान के साथ होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
क्या हुआ था उस दिन, कैसे सोनिया गांधी ने अचानक मनमोहन सिंह को PM बनाया, जानिए पूरा किस्सा
Video: PM रहते मनमोहन सिंह की वो आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, जब उन्होंने कहा- ‘इतिहास मेरे प्रति…’