January 7, 2025
साल 2025 से 2039 के बीच पैदा हुए बच्चों को कहा जाएगा Gen Beta, जानिए किस तरह के हो सकते हैं ये बच्चे

साल 2025 से 2039 के बीच पैदा हुए बच्चों को कहा जाएगा Gen Beta, जानिए किस तरह के हो सकते हैं ये बच्चे​

Gen Beta Meaning: जेन जी और जेन अल्फा के बाद अब आ गई है जेन बीटा की बारी. जानिए इस जनरेशन में क्या होगा अलग.

Gen Beta Meaning: जेन जी और जेन अल्फा के बाद अब आ गई है जेन बीटा की बारी. जानिए इस जनरेशन में क्या होगा अलग.

New Generation Beta: अबतक लोग मिलेनियल्स, जेन जी और जेन अल्फा के बीच अंतर करना सीख ही रहे थे कि एक और जनरेशन आ गई है. यह नई जनरेशन है जनरेशन बीटा. इस नई टर्म के बारे में आपने हालिया दिनों में सोशल मीडिया पर सुना ही होगा. जनरेशन बीटा (Gen Beta) उस पीढ़ी को कहा जाएगा जिसमें बच्चों का जन्म 2025 से 2039 के बीच होगा. अबतक 2010 से 2024 के बीच जन्म लेने वाले बच्चों को जेन अल्फा कहा जा रहा था, जेन जी (Gen Z) उन्हें कहा जाता है जो साल 1996 से 2010 के बीच पैदा हुए हैं. साल 1987 से 1996 तक की जनरेशन को मिलेनियल्स कहा जाता है. आइए जानते हैं हम से किस तरह अलग हो सकती है जेन बीटा.

New Year 2025: सभी को भेजिए नए साल की मुबारकबाद, इन शुभकामना संदेशों से कहिए हैप्पी न्यू ईयर

जेन बीटा हो सकती है ऐसी

जेनरेशन बीटा को लेकर की तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. जिस तरह मिलेनियल्स को ओल्ड स्कूल और जेन जी को टेक सैवी कहा जाता है उसी तरह कहा जा रहा है कि जेन बीटा आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (AI) में माहिर होगी. इस जेनरेशन को स्मार्ट डिवाइसेस का भी पूरा ज्ञान होगा. यह जेनरेशन पोस्ट-पैंडमिक वर्ल्ड में जन्म ले रही है. इसीलिए इसे महामारियों से सीखने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन शिक्षा पद्धति की भी इस पीढ़ी को बेहतर समझ होगी. सोशल मीडिया इस जेनरेशन की ताकत भी हो सकती है. असल में इस जेनरेशन के माता-पिता पहले ही सोशल मीडिया (Social Media) से पूरी तरह वाकिफ होंगे तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस जेनरेशन की उपस्थिति सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा होगी और सोशल मीडिया को भी नई शेप मिलेगी. एक चिंता की बात इस जेनरेशन के लिए यह भी है कि इसे जनसंख्या में बदलाव, ग्लोबल वॉर्मिंग, प्रदूषण, संसाधनों में कमी और पर्यावरण क्षति से दोचार होना पड़ेगा. इस जनरेशन के लिए यह चुनौतियां बनी रहेंगी. जेनरेशन बीटा यानी साल 2025 से 2039 तक जन्म लेने वाले बच्चे 22वीं सदी देखने तक जिंदा रहेंगे. यह जेनरेशन वो देख सकेगी जो मिलेनियल्स या जेन जी शायद ना देख सकें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.