Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: दूसरी फिल्म रिलीज हुई सिंघम अगने. इस फिल्म में बॉलीवुड टॉप सुपरस्टार एक साथ नजर आए. सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार मुख्य भूमिका हैं.
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली के मौके पर इस साल दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. पहली भूल भुलैया 3 जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार हैं. वहीं दूसरी फिल्म रिलीज हुई सिंघम अगने. इस फिल्म में बॉलीवुड टॉप सुपरस्टार एक साथ नजर आए. सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार मुख्य भूमिका हैं.
इतनी नहीं सिंघम अगेन को बड़ी फिल्म बनाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सलमान खान का कैमियो रोल भी रखा, लेकिन इन सबके बावजूद सिंघम अगेन को वह फायदा नहीं मिल सका, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. सिर्फ 10 दिनों अकेले कार्तिक आर्यन ने इन नौ स्टार वाली सिंघम अगेन को धूल चटा डाली है. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. रिलीज के 10वें दिन रविवार को इसने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. हॉरर कॉमेडी ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही, दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई दोनों फिल्मों के बाद पहली बार सिंघम अगेन को भी पीछे छोड़ दिया है.
सैकनिल्क के मुताबिक रविवार को भारत में भूल भुलैया 3 ने 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे दस दिनों में इसकी घरेलू कुल कमाई 216 करोड़ हो गई. वहीं सिंघम अगेन ने 206.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इतना ही नहीं भूल भुलैया 3 ने अपने दूसरे वीकेंड में 41.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सिंघम अगेन ने 33.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. दस दिनों के बाद भूल भुलैया 3 ने दुनिया भर में 315.40 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें विदेशों में 76 करोड़ रुपये शामिल हैं। सिंघम अगेन दस दिनों में 312.80 करोड़ रुपये के साथ पीछे है.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में प्रदूषण से हालत ‘गंभीर’, 5वीं तक के क्लास की ऑनलाइन होगी पढ़ाई
सरकार ने मणिपुर के जिरीबाम समेत छह पुलिस थानों में फिर से AFSPA लगाया
प्रयागराज आंदोलन : प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी की डबल डोज वाली रणनीति