सलमान खान की फिल्म सिकंदर इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज है. यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ऐसे में सलमान खान और सिकंदर के मेकर्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी.
सलमान खान की फिल्म सिकंदर इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज है. यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ऐसे में सलमान खान और सिकंदर के मेकर्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी. हालांकि सिकंदर उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई. लेकिन सिकंदर के बाद अब सलमान खान एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस बार वह अकेले नहीं बल्कि आमिर खान के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं सलमान खान और आमिर खान की एवरग्रीन कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना की. यह फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 30 साल बाद यह फिल्म 25 अप्रैल की फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बात की घोषणा अंदाज अपना अपना का नया ट्रेलर रिलीज करके की गई है. सलमान खान ने इस फिल्म के नए ट्रेलर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर अंदाज अपना अपना का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के साथ-साथ सलमान खान और आमिर खान के फैंस अंदाज अपना अपना के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि अंदाज अपना अपना में सलमान खान और आमिर खान के साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल, टीकू तल्सानिया और शक्ति कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
NEET MDS 2025 क्यूश्चन पेपर में टाइम बाउंड सेक्शन अब होगा अनिवार्य, Demo Test लिंक बोर्ड की साइट पर कल से होगा एक्टिव
ट्रेड वॉर, मंदी, रिटैलिएट करना… ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ से वायरल हो रहे शब्दों का मतलब समझिए
कामदा एकादशी के दिन जरूर करें व्रत कथा का पाठ, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी