ईद 2025 के मौके पर सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. वहीं आजकल जहां देखो वहीं रीमेक और अडैप्टेशन का जमाना है
ईद 2025 के मौके पर सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. वहीं आजकल जहां देखो वहीं रीमेक और अडैप्टेशन का जमाना है, जिसके चलते फैंस के मन में सवाल होगा कि साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर ओरिजिनल है या रीमेक. लेकिन सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त जोड़ी, साजिद नाडियाडवाला का बड़ा बैनर और ए.आर. मुरुगदॉस का दमदार डायरेक्शन, इन सब के साथ ये फिल्म पूरी तरह से फ्रेश है. वहीं यह कुछ हटके लेकर आ रही है, जिसका हर सीन, हर फ्रेम ऐसे बनाया गया है कि थिएटर में देखने का मजा डबल हो जाएगा.
पहले ही टीजर से सिकंदर ने जबरदस्त धमाका मचा रखा है. तगड़ा एक्शन, जबरदस्त परफॉर्मेंस और ग्रैंड स्केल के साथ ये फिल्म हर तरफ छाई हुई है. इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने बजट की कमाई वसूल ली है. ए.आर. मुरुगदॉस, जो हमेशा कुछ हटके लेकर आते हैं, इस बार ऐसी एक्शन फिल्म बना रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई है. कोई रीमेक-वीमेक नहीं, एकदम ओरिजिनल स्टोरी है सिकंदर.
Add image caption here
उन्होंने साफ कहा, “ये पूरी तरह ओरिजिनल स्टोरी है. सिकंदर का हर सीन, हर फ्रेम ऑथेंटिक तरीके से डिज़ाइन और एक्सीक्यूट किया गया है, ताकि दर्शकों को एक फ्रेश एक्सपीरियंस मिले. ये किसी फिल्म का रीमेक या अडैप्टेशन नहीं है. फिल्म की ओरिजिनैलिटी का एक बड़ा हिस्सा है इसका दमदार बैकग्राउंड स्कोर, जिसे बेहद टैलेंटेड संतोष नारायणन ने तैयार किया है. उनकी म्यूजिक इस फिल्म के एनर्जी से भरे टोन और धमाकेदार विजुअल्स को परफेक्टली मैच करती है, जिससे हर सीन का इमोशनल इम्पैक्ट और भी बढ़ जाता है.”
NDTV India – Latest