पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी महाराज मलिक को दी गई है.
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. ये बैठक पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई. इस बैठक में कई बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया है. वहीं, गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पार्टी ने पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया है. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी महराज मलिक को दी गई है.
अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई इस बैठक में संगठन महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, आतिशी, इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा मौजूद रहे .
आपको बता दें कि AAP ने ये बदवाल ऐसे समय में किए हैं जब उसे बीते दिनों दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. राजनीतिक के जानकार मानते हैं कि अब पार्टी के सामने पंजाब बचाने की चुनौती है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंपी है. खास बात ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद से ही मनीष सिसोदिया पंजाब में खासे एक्टिव थे.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या लाइफस्टाइल का फर्टिलिटी पर पड़ता है असर? Dr से जानें क्यों होती है पुरुषों में शुक्राणु की कमी
जीरा, धनिया, सौंफ, अजवाइन और मेथी के पानी से होने वाले फायदे
कंगना रनौत-हंसल मेहता के बीच छिड़ी जंग, डायरेक्टर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को किया सपोर्ट तो भड़क गईं क्वीन