सीलिंग फैन साफ करने का ये जुगाड़ देख तिलमिला उठे लोग, बोले- ऐसा Hidden Talent भगवान किसी को न दे…​

 एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाए गए हैक को अगर एक बार आपने सीख लिया तो सीलिंग फैन साफ करना आपके लिए काफी आसान काम हो जाएगा.

घर में लगे सीलिंग फैन की साफ-सफाई ज्यादातर लोग दिवाली या फिर किसी खास मौकों और त्योहारों पर ही करते हैं. इसकी खास वजह ये है कि सीलिंग फैन इतनी ऊंचाई पर लगे होते हैं कि लोग आसानी  से उस तक नहीं पहुंच पाते. सीलिंग फैन साफ करने के लिए अक्सर हमें कुर्सी, टेबल या किसी सीढ़ी या स्टैंड का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि उसकी ऊंचाई तक पहुंच सकें. इसी वजह से लोग हर रोज़ सीलिंग फैन की सफाई नहीं कर पाते. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाए गए हैक को अगर एक बार आपने सीख लिया तो सीलिंग फैन साफ करना आपके लिए काफी आसान काम हो जाएगा.

वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला पानी की प्लास्टिक बोतल और कुछ पुराने कपड़ों की मदद से पंखे को साथ करने वाला ऐसा पोछा तैयार करती है, जिससे मिनटों में पंखा साफ किया जा सकता है. महिला बताती है कि इस जुगाड़ के बाद सीलिंग फैन साफ करने के लिए आपको कुर्सी-टेबल की जरूरत नहीं पड़ेगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक प्लास्टिक बोतल लेती है और उसे दोनों तरफ से बीच से लंबाई में काट देती है. फिर इसी बोतल में पुराना कपड़ा लेकर बोतल के अंदर उसे भरकर उसे धागे या कपड़े से बांध देना है.

देखें Video:

इसके बाद दूसरी साइड ढक्कन वाला हिस्सा काटकर और ढक्कन को बोतल में बीचोबीच फंसा देना है. अब दूसरे कपड़े को भी जगह देते हुए उसके अंदर डाल दें औक उसे भी धागे से बांध दें. इसके बाद बोतल के बीच लगाए गए ढक्कन में वाइपर का पुराना डंडा लगा दें. महिला का कहना है कि इस जुगाड़ से मिनटों में आपका सीलिंग फैन साफ हो जाएगा.

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @misscrafty20 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 56 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर धड़ल्ले से अपने रिएक्श दे रहे हैं. लोगों के कमेंट देखकर साफ पता चल रहा है कि लोगों को महिला का ये जुगाड़ कुछ खास पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बकवास वीडियो. दूसरे ने लिखा- जितने टाइम ये रेडी होगा उतनी देर में दो पंखे साफ हो जाएंगे. तीसरे यूजर ने लिखा- ये टेक्निक भारत के बाहर नहीं जानी चाहिए. वैसे आपको ये जुगाड़ कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

 NDTV India – Latest