फिल्में प्रोड्यूस करना, डायरेक्ट करना और उसी फिल्म में काम करना हर किसी के बस की बात नहीं है. वहीं अगर जो ऐसा करता है उसे कई तरह की प्रॉब्लमस का सामना करना पड़ता है.
फिल्में प्रोड्यूस करना, डायरेक्ट करना और उसी फिल्म में काम करना हर किसी के बस की बात नहीं है. वहीं अगर जो ऐसा करता है उसे कई तरह की प्रॉब्लमस का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ एक सुपरस्टार ने किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए. वह थे लेजेंड्री राज कपूर, जिन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन उनकी कुछ फ्लॉप फिल्में भी थीं. इनमें इस फिल्म का नाम जरुर आता है, जिसके लिए उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया था. वहीं फिल्म को पूरा होने में 6 साल का वक्त लगा. लेकिन यह समय फिल्म को कामयाबी की गिनती में नहीं ला सका. हाल कुछ ऐसा हुआ कि राज कपूर को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
फिल्म थी मेरा नाम जोकर, जो 18 दिसंबर 1970 में रिलीज हुई थी. यह राज कपूर की दूसरी फिल्म थी, जिसमें दो इंटरवल थे. पहली 1964 में आई संगम थी, जिसका रन टाइम 3 घंटे 58 मिनट का था. IMDb के अनुसार, राज कपूर ने इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. वहीं अपना भी फिल्म में लगाया, जिसके लिए उन्होंने अपना घर भी गिरवी रख दिया. वहीं 6 साल फिल्म को पूरा होने में लग गए. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सफल ना हो सकी. हालांकि आज यह कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है.
खबरों के अनुसार, मेरा नाम जोकर के बाद राज कपूर ने बड़े स्टार के साथ एक रोमांटिक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी. लेकिन फिल्म में भारी नुकसान के कारण वे ऐसा ना कर सके. इसके चलते उन्होंने अपने बेटे ऋषि कपूर और नवोदित एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को रोमांटिक फिल्म बॉबी 1973 में लांच करने का फैसला किया, जिसे ऐसी सफलता मिली कि उन्होंने सारे कर्जे उतार दिए.
बता दें, 2017 में डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 2 के सेट पर आग लग गई. जहां राज कपूर का स्टूडियो भी था. वहीं इस आग में कई कीमती सामान भी थे, जिसमें जोकर का मुखौटा और फिल्म में राज कपूर द्वारा जीते गए कॉस्ट्यूम भी जल गए. गौरतलब है कि 14 दिसंबर को कपूर फैमिली ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.
NDTV India – Latest
More Stories
कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच बहस! छोटे नवाब गुस्से में हाथ जोड़कर ओके कहते आए नजर
यूरोप ट्रिप प्लान कर रहे लोगों के लिए इंडियन ट्रैवलर ने शेयर की ‘टॉयलेट टिप्स’, नेटिजन्स ने इस तरह किया रिएक्ट
इन 5 तरीकों से निकल सकते हैं Toxic Relation से, खुशहाल हो जाएगा आने वाला जीवन