12 मार्चिंग रोबोटिक एमयूएलई-मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट और उनके पीछे उनके संचालक भी इस परेड में पहली बार हिस्सा लेंगे.
इस साल 15 जनवरी को 77वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आयोजित होने वाली परेड में पहली बार एनसीसी की लड़कियों की मार्चिंग टुकड़ी भाग लेगी और मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ समेत चार विषयगत झाकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही यह पहली बार होगा जब सेना दिवस के मौके पर होने वाली परेड में रोबोट्स भी हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक सेंटर एंड स्कूल की महिला अग्निवीर टुकड़ी और मार्चिंग रोबोटिक एमयूएलई-मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट का समूह पहली बार परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 12 मार्चिंग रोबोटिक एमयूएलई-मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट और उनके पीछे उनके संचालक भी इस परेड में पहली बार हिस्सा लेंगे. 51 किलो के इन रोबोट्स को पिछले साल ही सेना में शामिल किया गया है और हर एक की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. फुर्तीले पैरों वाली ये मशीनें भार ढो सकती हैं, दुरगम हिस्सों में जा सकती है और आतंकियों का भी आसानी से सामना कर सकती हैं.
इतना ही नहीं परेड के लिए रोबोट्स को पूरी तरह तैयार भी किया गया है. ऐसे में मार्च करते वक्त जब रोबोट्स मंच के सामने पहुंचेंगे तो रोबोटिक एमयूएलई परेड में आगे बढ़ने से पहले गणमान्य व्यक्तियों को सलामी भी देंगे. जिस तरह से गणतंत्र दिवस पर झांकियां भी परेड का हिस्सा होती हैं, उसी तरह से सेना दिवस की परेड में भी 4 झांकियां निकाली जाएंगी. इनमें सेना के पराक्रम, हरित पहलों आदि को दिखाया जाएगा. बता दें कि सेना दिवस की परेड का आयोजन 15 जनवरी को पुणे में किया जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
नई दिल्ली विधानसभा सीट: क्यों बन गई है हॉट सीट, क्या रहा है इस सीट का सीएम की कुर्सी से रिश्ता
Salary Hike in 2025: इस साल कितनी बढ़ने वाली है आपकी सैलरी? रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
मेटा ने मार्क जुकरबर्ग की ‘2024 के चुनाव’ को लेकर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी