Sonali Bendre Son Photo: फिल्मों में एक्टिव रहते हुए सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी बहल से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है रणवीर बहल, जो अब काफी बड़े हो चुके हैं और अपनी मम्मी की तरह ही गुड लुकिंग और चार्मिंग हैं.
बॉलीवुड में 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन रियलिटी शोज में नजर आती रहती हैं. सरफरोश, दिलजले, मेजर साहब और हम साथ-साथ जैसी हिट फिल्में दे चुकी सोनाली आज 49 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. हाल में सोनाली अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल के साथ डिनर के लिए पहंची. यहां पैपाराजी के कैमरों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान सोनाली ने पैपाराजी के लिए जमकर पोज दिए और ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
सोनाली के बेटे ने लूटी लाइमलाइट
आउटिंग के लिए निकली सोनाली बेंद्रे पीच कलर की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने न्यूड कलर के हील्स, क्लच बैग और खूबसूरत ईयररिंग्स कैरी किया. वहीं गोल्डी बहल ब्लू डेनिम जींस और कैजुअल शर्ट में दिखें. इस तस्वीर में सोनाली के बेटे रणवीर ने सभी का ध्यान खींचा. स्काई ब्लू शर्ट और ग्रे कलर के ट्राउजर पहने रणवीर के लुक को देख यूजर्स इंप्रेस हो गए हैं और उनकी तुलना बॉलीवुड एक्टर्स से कर रहे हैं.
‘संजू बाबा की तरह दिखता है बेटा’
एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, संजू बाबा. दूसरे ने लिखा, संजू बाबा लग रहा है पूरा. तीसरे यूजर ने लिखा, उनक बेटा एकदम संजय दत्त की कॉपी लग रहा है. वहीं एक अन्य ने लिखा ये तो संजय दत्त की तरह दिख रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
इस तारीख पर जन्मी लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा, पूरा जीवन तरसती हैं प्यार के लिए
पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना ‘हीरा’, जानें कौन हैं लैरी एलिसन