April 16, 2025
सोना चुराने के लिए मुंह में दबा लिया, सीसीटीवी से खुली पोल, बिहार के नालंदा का वीडियो वायरल

सोना चुराने के लिए मुंह में दबा लिया, सीसीटीवी से खुली पोल, बिहार के नालंदा का वीडियो वायरल​

वीडियो सिलाव बाजार स्थित नवदिया ज्वेलर्स नामक दुकान का बताया जा रहा है, जहां बुधवार की शाम दो महिलाएं ज्वेलरी दुकान में सोने की आभूषण खरीदने आईं. पढ़िए रवि रंजन की रिपोर्ट...

वीडियो सिलाव बाजार स्थित नवदिया ज्वेलर्स नामक दुकान का बताया जा रहा है, जहां बुधवार की शाम दो महिलाएं ज्वेलरी दुकान में सोने की आभूषण खरीदने आईं. पढ़िए रवि रंजन की रिपोर्ट…

बिहार के नालंदा ज़िले में क्राइम का अनोखा तरीका अपनाकर क्राइम करने में पुरुष के साथ महिलाएं भी लगी हैं. ताजा मामला नालंदा ज़िले के सिलाव थाना क्षेत्र का है. यहां ज्वेलरी दुकान में महिला सोने के जेवरात खरीदने के लिये आई और देखते-देखते एक-एक कर कई छोटे-छोटे सोने के जेवर को मुंह के अंदर रखती चली गई. इसका लाइव फुटेज CCTV में कैद हो गया. ये सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है.

वीडियो सिलाव बाजार स्थित नवदिया ज्वेलर्स नामक दुकान का बताया जा रहा है, जहां बुधवार की शाम दो महिलाएं ज्वेलरी दुकान में सोने की आभूषण खरीदने आईं. दोनों ने दुकानदार को जेवरात दिखाने को कहा. दुकानदार जेवरात दिखाने लगा. उस समय दुकान में और भी ग्राहक थे. जेवरात को महिला उलट-पलट कर देखते हुए एक के बाद एक छोटे-छोटे जेवरात मुंह के अंदर रखती गई. जब दुकानदार ने सामान वापस रखने के लिये जेवर की गिनती की तो कम पाकर महिला से पूछताछ करने लगा.

महिला ने जेवर लेने से इनकार कर दिया. दुकानदार ने CCTV की फुटेज चेक की तो पाया कि महिला जेवर को मुंह में दबाए हुए है. वीडियो में सोने के जेवर छुपाते देख दुकानदार भी हैरान हो गया. फिर दुकानदार ने महिला के मुंह की तलाशी ली तो सोने के आभूषण को बरामद किया.

दोनों महिलाओं को सिलाव थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि ज्वेलरी दुकानदार दो महिलाओं को थाने लाया था. उनके ऊपर ज्वेलरी चोरी कर निगलने का आरोप लगाया गया, लेकिन दुकानदार ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. सबूत नहीं मिलने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.