January 9, 2025
'सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल... आओ और देखो', केजरीवाल के 'शीशमहल' पर Aap का Bjp को चैलेंज

‘सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल… आओ और देखो’, केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर AAP का BJP को चैलेंज​

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP कुछ खास मुद्दों के सहारे आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही है. सीएम आवास में भ्रष्टाचार, घोटाले में घिरे मंत्री, अवैध घुसपैठिए, मुफ्त वाली योजनाएं खास चुनावी मुद्दों में शामिल हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP कुछ खास मुद्दों के सहारे आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही है. सीएम आवास में भ्रष्टाचार, घोटाले में घिरे मंत्री, अवैध घुसपैठिए, मुफ्त वाली योजनाएं खास चुनावी मुद्दों में शामिल हैं.

दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद (Delhi Assembly Election 2025) सियासत और गरमा गई है. यहां का चुनावी पारा ‘शीशमहल’ मामले को लेकर चढ़ा हुआ है. बीजेपी पूर्व सीएम केजरीवाल के घर को ‘शीशमहल’ (Arvind Kjeriwal Shishmahal) बता रही है. वहीं पीएम मोदी भी इसको लेकर दिल्ली की रैली में तंज कस चुके हैं. अब इस मुद्दे पर AAP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि आज सुबह 11 बजे बीजेपी नेता मीडिया के साथ केजरीवाल के पूर्व सीएम आवास पर आएं और दिखाएं कि सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल कहां हैं. साथ ही कहा है कि मीडिया खुद बीजेपी का झूठ देखे.

ये भी पढ़ें-CM आतिशी का आरोप- 3 महीने में 2 बार छीना घर, PWD ने दिया जवाब

आम आदमी की तरफ से कहा गया है कि सच्चाई वह खुद मीडिया को दिखाएंगे. केजरीवाल जिस आवास में रह रहे थे, उसका दौरा करवाया जाएगा. उन्होंने चैलेंज किया कि मीडिया के साथ BJP नेता भी आएं और मुख्यमंत्री आवास का दौरा करें. आकर देख लें कि स्विमिंग पूल और सोने का टॉयलेट कहां है. इसके बाद बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के राजमहल का दौरा उनको करवाए. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी 2700 करोड़ के राजमहल में रहते हैं.

केजरीवाल पर BJP के आरोप?

6, फ्लैगस्टाफ रोड आवास में अवैध निर्माण करायारेनोवेशन के नाम पर सारे नियम तोड़े गए10 हजार गज का बंगला 35 हजार गज का बना दियाफ्लोर एरिया रेशियो, ग्राउंड कवरेज के नियमों का उल्लंघनखुद को आम आदमी बताकर दिल्ली की जनता को ठगा2 सरकारी बंगलों को मिलाकर आलीशान महल बनायाबंगले के निर्माण में 75 से 80 करोड़ रुपये खर्च किएCAG रिपोर्ट का हवाला देकर अनियमितता का दावा

AAP का BJP को जवाब

सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंतBJP दुष्प्रचार कर रही हैBJP के पास कोई मुद्दा नहींकेजरीवाल को बदनाम करने की कोशिशसीएम आवास केजरीवाल की निजी संपत्ति नहींजो भी सीएम होगा, इसी घर में रहेगा

इन चुनावी मुद्दों पर BJP का फोकस

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP कुछ खास मुद्दों के सहारे आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही है.
सीएम आवास में भ्रष्टाचार, घोटाले में घिरे मंत्री, अवैध घुसपैठिए, मुफ्त वाली योजनाएं, वोटर लिस्ट में छेड़छाड़, कानून व्यवस्था पर बीजपी का खास फोकस है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.