नब्बे के दौर में अपनी बेबाकी, बिंदासपन और हॉलीवुड लुक के चलते पूजा भट्ट इंडस्ट्री में छा गई थी. उन्हें देखकर लोग वाकई आस पास के स्टार्स को भूल जाते थे.
फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस पूजा भट्ट फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब पूजा भट्ट के स्टेज पर आते ही लोग उनके औरा को देखते ही रह जाते हैं. ये वो दौर था जब पूजा भट्ट एक साथ कुछ शानदार फिल्मों में नजर आईं थीं. 1991 में पूजा भट्ट और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दिल है कि मानता नहीं ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री और पूजा भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग के चलते लोगों को उनमें नई सुपरस्टार दिखने लगी थी. पूजा जबरदस्त एक्ट्रेस तो हैं ही, लेकिन अपने पिता की तरह वो बेबाक भी हैं. उस समय फिल्म हिट होने के बाद जब पूजा भट्ट को अवॉर्ड मिला तो स्टेज पर उनकी बेबाकी देखने लायक थी.
फिल्म के लिए जब पूजा को अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो वो पहले अपने को स्टार आमिर खान के गले मिली और फिर उसके बाद अवॉर्ड के लिए कुछ खास बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने माता पिता के जीन की वजह से ये खूबसूरत चेहरा मिला है और मैं उनकी शुक्रगुजार हूं.
उन्होंने कहा कि मैं अनुपम खेर और अपने पिता को धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे पुश किया, प्यार किया और हंसाया और मुझे खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपनी मां को थैंक्स कहा कि उन्होंने पूजा को जन्म दिया. इस दौरान पूजा भट्ट बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. लोग उनको देखने में इतना खो गए कि स्टेज पर आमिर खान जैसे एक्टर को देखना भूल गए.
पूजा भट्ट के नक्शेकदम पर चलकर आलिया भी बनीं एक्ट्रेस
आपको बता दें कि पूजा एक वक्त काफी कामयाब एक्ट्रेस थी. उन्हीं के नक्शेकदम पर चलकर उनकी छोटी बहन आलिया भट्ट ने भी इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. देखा जाए तो पूजा भट्ट और आलिया दोनों ही शानदार एक्ट्रेस हैं और ये बात उनके पिता महेश भट्ट को काफी प्राउड फील कराती है. एक्टिंग छोड़ने के बाद पूजा भट्ट ने फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और कुछ फिल्में भी बनाई.
NDTV India – Latest
More Stories
बेबी जॉन के लिए करियर की सबसे ज्यादा फीस ले गए वरूण धवन, जानें सलमान खान ने कितनी ली कैमियो की रकम
सिजोफ्रेनिया से जूझ रहे थे इस बॉलीवुड एक्टर के बेटे, 27 साल पहले की आत्महत्या, भावुक अभिनेता ने कहा मैं उसे रोक सकता था…
Cracked Heel: सर्दियों में भी चिकनी रहेंगी एड़ियां, इन पांच घरेलू तरीकों से फटी एड़ियों से मिलेगा छुटकारा