लेजेंड्री पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के बेटे शाहजमां अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
लेजेंड्री पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के बेटे शाहजमां अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में वह एक प्रस्तुति के दौरान अपनी दमदार गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए नजर आए. क्लिप में शाहजमां मंच पर कव्वाली पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि सिंगिंग से प्रभावित होकर राहत फतेह अली खान गर्व से उनका एक्साइटेड होते और तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहजमां स्टेज पर कव्वाली गाते और हार्मोनियम बजाते हुए नजर आ रहे हैं. ऑडियंस में बैठे राहत फतेह अली, जो म्यूजिक की दुनिया में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं. वह अपने बेटे की परफॉर्मेंस से खुश होते हुए नजर आ रहे हैं और तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, पहले नुसरत साहब के साथ राहत होता था. अब राहत के साथ उनका बेटा. लेकिन नुसरत फतेह अली खान को कोई नहीं पार कर सकता है. पहला और हमेशा लेजेंड. दूसरे यूजर ने लिखा, राहत नहीं चाहत का बेटा लग रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, गा रहा है डरा रहा है. चौथे यूजर ने लिखा, ये क्या था. पांचवे यूजर ने लिखा, गाना गा रहे हो या डरा रहे हो.
बता दें, इससे पहले शाहजमां अपने पिता राहत फतेह अली खान के साथ बर्मिंघम में शो के दौरान साथ में परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए थे. वहीं उनकी परफॉर्मेंस को फैंस का खूब प्यार मिला था.
NDTV India – Latest
More Stories
केरल में शराबी दुकानदार ने 32 साल की युवती को थिनर फेंककर जलाया
मैक्सी पहन कर बाप-बेटे ने किया रॉकस्टार जैसा डांस, कमाल के एक्सप्रेशन देकर लूट ली महफिल
एसपी नेताओं के बाबर और गजनवी वाले बयान पर बोले अखिलेश- ‘मैंने नहीं सुना’