March 12, 2025
हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार, नगर निकाय चुनाव में भी bjp की बंपर जीत; कांग्रेस का सूपड़ा साफ

हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार, नगर निकाय चुनाव में भी BJP की बंपर जीत; कांग्रेस का सूपड़ा साफ​

Haryana Municipal Election Result: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिली है. BJP को 10 में से 9 सीटों पर जीत मिली है.

Haryana Municipal Election Result: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिली है. BJP को 10 में से 9 सीटों पर जीत मिली है.

Haryana Municipal Election Result: हरियाणा में अब डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. विधानसभा चुनाव के बाद BJP ने नगर निकाय चुनाव में भी बंपर जीत हासिल कर ली है. हरियाणा के 10 में से 9 नगर निकाय चुनावों में भाजपा की जीत मिली है. जबकि एक सीट पर भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की. कांग्रेस का हाल विधानसभा चुनाव से भी बुरा है. कांंग्रेस नगर निकाय की एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी. फरीदाबाद में भाजपा प्रत्याशी प्रवीन बत्रा जोशी ने देश की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. साथ ही हाई-प्रोफाइल सीट गुरुग्राम में भाजपा की राज रानी मेल्होत्रा ने जीत हासिल की.

शहर की सरकार में भाजपा की जीत का चौका

शहर की सरकार बनाने में भाजपा की जीत का यह चौका है. इससे पहले बीते दिनों भाजपा ने गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में भी बंपर जीत हासिल की थी. छत्तीसगढ़ के सभी 10 में 10 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. अब हरियाणा की 10 में से 9 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है.

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में भी कांग्रेस हार गई.

अंबाला में भाजपा को जीत, कई अन्य सीटों पर चल रही आगे

मालूम हो कि हरियाणा में हाल में हुए नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना बुधवार को शुरू हुई, जिसमें अंबाला नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महापौर पद के उम्मीदवार ने जीत हासिल की.

हरियाणा नगर निकाय चुनाव का परिणाम 2025

नगर निकाय क्षेत्रपार्टीविजेता मेयर
गुरुग्रामबीजेपीराज रानी मल्होत्रा
फरीदाबादबीजेपीप्रवीन बत्रा जोशी
पानीपतबीजेपीकोमल सैनी
अंबालाबीजेपीशैलजा सचदेवा
यमुनानगरबीजेपीसुमन बहमनी
हिसारबीजेपीप्रवीण पोपली
करनालबीजेपीरेणु बाला गुप्ता
रोहतकबीजेपीरामअवतार बाल्मिकी
सोनीपतबीजेपीराजीव जैन
मानेसरनिर्दलीयइंद्रजीत यादव

नगर पालिका में भी भाजपा काफी आगे

इन 10 नगर निकाय क्षेत्र के अलावा पांच नगर परिषदों और 23 नगर पालिकाओं में भी वोटों की गिनती जारी है. ज्यादातर जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है. शिव नगरी सोहना नगर परिषद उपचुनाव से बीजेपी की प्रीती बागड़ी ने चेयरमैन का चुनाव जीत लिया है.

अंबाला में भाजपा की शैलजा सचदेवा ने 20 हजार से अधिक वोटों से हासिल की जीत

अंबाला में महापौर पद की भाजपा उम्मीदवार शैलजा सचदेवा ने कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमीषा चावला को 20,487 मतों के अंतर से हराया. फरीदाबाद में सत्तारूढ़ दल की महापौर पद की उम्मीदवार प्रवीन बत्रो जोशी ने 3.16 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें –देश में मेयर चुनाव की सबसे बड़ी जीत, फरीदाबाद में 3.16 लाख वोटों से अंतर से BJP प्रत्याशी ने जीता मुकाबला

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.