September 19, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव : कलायत से Bjp उम्‍मीदवार कमलेश ढांडा के खिलाफ महापंचायत 

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कलायत से BJP उम्‍मीदवार कमलेश ढांडा के खिलाफ महापंचायत ​

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में कलायत से भाजपा उम्‍मीदवार कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) का विरोध हो रहा है. इसे लेकर महापंचायत बुलाई गई.

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में कलायत से भाजपा उम्‍मीदवार कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) का विरोध हो रहा है. इसे लेकर महापंचायत बुलाई गई.

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) को लेकर भाजपा की पहली सूची आने के बाद से ही कई उम्‍मीदवारों का विरोध देखने को मिला रहा है तो टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेता पार्टी छोड़ भी चुके हैं. कलायत से भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) के खिलाफ भी विरोध के सुर सुनने को मिले हैं. 36 बिरादरी के लोगों ने एक महापंचायत बुलाकर ढांडा का विरोध किया और अपना उम्‍मीदवार उतारने को लेकर भी चर्चा हुई.

महापंचायत में भाजपा के अन्य कैंडिडेट्स के नाम पर विचार नहीं करने और कमलेश ढांडा को टिकट देना मुख्य मुद्दा था. इसे लेकर 36 बिरादरी की पंचायत ने अपना अलग उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर चर्चा हुई. ज्‍यादातर लोगों के सुर कमलेश ढांडा के विरोध में उठते नजर आए.

आजाद उम्‍मीदवार उतारने की मांग

पंचायत के द्वारा एक साझा आजाद उम्मीदवार उतारने की बात भी सामने आई, जिसे लेकर सभी ने यह फैसला लिया कि इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और जो इस पूरे मामले को लेकर विचार करेगी.

महापंचायत के पोस्टर में कमलेश ढांडा का विरोध करते नजर आए थे, वहीं महापंचायत में भी कमलेश ढांडा के ख़िलाफ लोगों ने आवाज बुलंद की. हालांकि इस दौरान कई वक्ताओं ने अन्य पार्टियों को लेकर कहा कि सभी पार्टियों के द्वारा हमारे स्थानीय समाज की अनदेखी की गई है. इसलिए हम अपना आजाद उम्मीदवार खड़ा करेंगे.

इसके साथ ही कुछ वक्‍ताओंं ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची अब भी बाकी है, अगर उनके किसी कैंडिडेट का नाम आता है तो उस पर भी विचार किया जा सकता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.