केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के कोर्ट की ओर से अदाणी ग्रुप पर लगाए गए आरोप को लेकर सवाल उठाने पर राहुल से ही सवाल किए. अमित शाह ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में मंच पर इंटरव्यू के दौरान कहा कि, राहुल गांधी हर बार विदेश से प्रेरणा क्यों लेते हैं?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के कोर्ट की ओर से अदाणी ग्रुप पर लगाए गए आरोप को लेकर सवाल उठाने पर राहुल से ही सवाल किए. अमित शाह ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में मंच पर इंटरव्यू के दौरान कहा कि, राहुल गांधी हर बार विदेश से प्रेरणा क्यों लेते हैं?
अमित शाह ने कहा कि, ”मालूम नहीं राहुल गांधी हर बार विदेश से क्यों प्रेरणा ले रहे हैं. इस देश में कैग (CAG) भी है, विजलेंस कमिश्नर भी है, हाई कोर्ट हैं, सुप्रीम कोर्ट है… कहीं से नहीं आता है, जब भी सदन होता है, बाहर से कोई आरोप आ जाता है… और ये ले-लेकर घूमते हैं जर्सी पहनकर. उनका प्रेरणा स्रोत ही बाहर है. उसमें मुझे तो आश्चर्य नहीं है. मुझे तो मालूम है क्यों प्रेरणा स्रोत बाहर है.”
होस्ट के यह पूछने पर कि प्रेरणा स्रोत क्यों बाहर है? शाह ने कहा कि, ”छोड़िए, मैं निजी बातें नहीं करना चाहता.” दुबारा पूछने पर उन्होंने कहा कि, ”छोड़िए पब्लिक समझ गई है, आप नहीं समझे हो तो थोड़ा पब्लिक में पूछ लेना. किसी को भी खड़ा करो बता देंगे. आप किसी को खड़ा करो तो जवाब मिल जाएगा.”
एक व्यक्ति के हाथ उठाने पर उन्होंने कहा कि, ”बता दो भैया, माइक लेकर.” होस्ट ने पूछा कि क्या समझ में आया, तो खड़े हुए व्यक्ति ने कहा, ”विदेश में कोई रहता है मिसेस…”
अमित शाह ने हंसते हुए कहा कि, ”हर छह माह में विदेश जाते हैं इसलिए कह रहे हैं. थोड़ा और रिवाइंड करो कैसेट तो और याद आएगा.”
यह भी पढ़ें –
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
हास्यास्पद और बचकाना… : कांग्रेस नेता को ‘अदाणी’ वाले पोस्ट पर पत्रकार ने दिखाया आइना
NDTV India – Latest
More Stories
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर केंद्र जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में करेगा संशोधन
मणिपुर में बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या की
अतुल सुभाष आत्महत्या केस: सहकर्मियों ने दहेज उत्पीड़न कानून में सुधार की मांग की