January 11, 2025
हश मनी केस: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, नहीं जाएंगे जेल

हश मनी केस: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, नहीं जाएंगे जेल​

Donald Trump Hush Money Case: Sentencing : डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में दोषी पाया गया है, लेकिन उन्हें न ही जेल जाना पड़ेगा और न ही कोई जुर्माना भरना होगा. क्यों कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. 20 जनवरी को वह देश के सर्वोच्च पद की शपथ लेंगे.

Donald Trump Hush Money Case: Sentencing : डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में दोषी पाया गया है, लेकिन उन्हें न ही जेल जाना पड़ेगा और न ही कोई जुर्माना भरना होगा. क्यों कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. 20 जनवरी को वह देश के सर्वोच्च पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिका (US President Donald Trump) के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. व्हाइट हाउस जाने से पहले ही वह अपराधी बन गए हैं. एक अमेरिकी अदालत ने हश मनी केस में उनको दोषी ठहराया है. हालांकि राहत भरी बात ये है कि उनको सजा नहीं दी गई. कोर्ट ने उनको ‘बिना शर्त बरी’ कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए गुप्त धन 130,000 डॉलर देने के दोषी पाए गए हैं. ये पहली बार है कि अमेरिका के किसी राष्ट्रपति को अपराधी ठहराया गया है. हालांकि ट्रंप इसे उनके विरोधियों की चाल करार देते रहे हैं.ट्रंप के लिए राहत भरी बात ये है कि उनको जेल की सजा या किसी और दंड का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है. वह 20 जनवरी को देश के सर्वोच्च पद की शपथ लेने जा हे हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप पर मई 2024 में बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सज़ा हो सकती थी, लेकिन जज ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनको कठोर सजा नहीं दी जाएगी. अगर ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं चुने गए होते तो उनको चार साल की सज़ा मिलती. लेकिन अब राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में चार साल और बिताएंगे.डोनाल्ड ट्रंप अदालत की कार्रवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने वर्चुअल रूप से मौजूद रहने का विकल्प चुना, जबकि वे ये बात अच्छी तरह से जानते थे कि उनको जेल नहीं भेजा जाएगा. न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चन ने सजा सुनाते हुए कहा, “ट्रंप को वह बिना शर्त रिहाई दी जाती है. इस अदालत ने पहले कभी भी ऐसी अनोखी परिस्थितियों का सामना नहीं किया. बता दें कि जज के पास अमेरिका के नए राष्ट्रपति को “बिना शर्त रिहाई” देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था. किसी और फैसले से पद पर संकट खड़ा हो सकता था. सजा सुनाए जाने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने इसे टालने के लिए अपनी सारी ताकत लगा दी थी. सजा सुनाए जाने से कुछ घंटे पहले, ट्रंप ने कहा कि उनका मानना ​​है कि यह पूरी कानूनी कार्यवाही वास्तव में “न्यूयॉर्क के कोर्ट सिस्टम के लिए एक झटका” है. ट्रंप ने दावा किया कि ये सब उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था, ताकि वह चुनाव हार जाएं. ट्रंप ने कहा कि ये अनुभव उनके लिए बहुत ही भयानक रहा. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान एक के बाद एक गवाहों ने ट्रंप ने खिलाफ गवाही दी कि किस तरह से उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दी गई हश मनी को छिपाया था, ताकि ये सामने न आ सके.डोनाल्ड ट्रंप ने उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रोकने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन तब उन्हें बड़ा झटका लगा जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उनकी सजा आगे बढ़ सकती है. लेकिन व्हाइट हाउस जाने से उनको बिना शर्त रिहाई दे दी गई है. डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से भले ही रिहाई मिल गई हो उन्हें कोई सजा नहीं दी गई है लेकिन यह उनके रिकॉर्ड पर किसी काले धब्बे से कम नहीं है. पहले तो उनके राष्ट्रपति बनने पर ही सवाल उठने लगे थे. अब ट्रंप 10 दिन बाद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.