November 15, 2024
हाई स्पीड इंटरनेट की वजह से बढ़ रहा है मोटापा, मेलबर्न के शोधकर्ताओं ने जताई आशंका : स्टडी

हाई-स्पीड इंटरनेट की वजह से बढ़ रहा है मोटापा, मेलबर्न के शोधकर्ताओं ने जताई आशंका : स्टडी​

मेलबर्न के मोनाश विश्वविद्यालय के शोध के वरिष्ठ लेखक क्लॉस एकरमैन ने कहा, "हाई स्‍पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन तक पहुंच से व्यक्तियों द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम शारीरिक गतिविधि को पूरा करने की संभावना कम हो जाती है."

मेलबर्न के मोनाश विश्वविद्यालय के शोध के वरिष्ठ लेखक क्लॉस एकरमैन ने कहा, “हाई स्‍पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन तक पहुंच से व्यक्तियों द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम शारीरिक गतिविधि को पूरा करने की संभावना कम हो जाती है.”

एक नए शोध में हाई-स्पीड इंटरनेट के चलते ऑस्ट्रेलिया में मोटापे की बढ़ती दर का सीधा संबंध बताया गया है. एक नए शोध के अनुसार ऑनलाइन गेमिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लगातार वीडियो देखने जैसी इंटरनेट एक्टिविटीज के कारण ऑस्ट्रेलिया में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है. हाई स्‍पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन तक पहुंच से व्यक्तियों द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम शारीरिक गतिविधि को पूरा करने की संभावना कम हो जाती है. मेलबर्न के मोनाश विश्वविद्यालय के शोध के वरिष्ठ लेखक क्लॉस एकरमैन ने कहा, “हाई स्‍पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन तक पहुंच से व्यक्तियों द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम शारीरिक गतिविधि को पूरा करने की संभावना कम हो जाती है.”

मोनाश विश्वविद्यालय, मेलबर्न विश्वविद्यालय और आरएमआईटी विश्वविद्यालय की शोध टीम ने मोटापे पर हाई-स्पीड इंटरनेट के प्रभाव का पता लगाने के लिए 2006-2019 की अवधि को कवर करते हुए ऑस्ट्रेलिया में व्यापक घरेलू, आय और श्रम गतिशीलता (एचआईएलडीए) सर्वेक्षण के आंकड़ों का विश्लेषण किया.

यह भी पढ़ें:सुबह खाली पेट ठंडा पानी पीने से होते हैं ये गंभीर नुकसान, क्या आप पहले से जानते हैं?

इस वजह से बढ़ रहा है मोटापा:

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, “नेशनल ब्रॉडबैंड नेटवर्क (एनबीएन) को अपनाने की दर में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मोटापे के प्रसार में वृद्धि से जुड़ी है.” एकरमैन ने कहा कि हाई-स्पीड इंटरनेट को इस्‍तेमाल करते समय बार-बार स्नैक्स खाने की इच्‍छा बढ़ जाती है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंच को आसान बना दिया है, जिससे शारीरिक रूप से काम करने की जरूरत कम हो गई है. इसके साथ ही इसने दोस्तों और परिवार के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलने की जरूरत को कम कर दिया है.

यह भी पढ़ें:प्रेमानंद महाराज ने बताया नींद का समय कम करने का अचूक तरीका, बहुत ज्यादा सोते हैं आप, तो आज ही आजमाएं

क्या कहते हैं आधिकारिक आंकड़े:

दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि 2022 में 65.8 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई वयस्क या तो ज्यादा वजन वाले या मोटे थे, जबकि 2012 में यह आंकड़ा 62.8 प्रतिशत था.

संघीय सरकार की 2022 की राष्ट्रीय मोटापा रणनीति ने अनुमान लगाया है कि मोटापे के कारण 2018 में ऑस्ट्रेलियाई समुदाय को 11.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (7.7 बिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.