हाथरस में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और वैन की टक्कर में 6 लोगों की मौत​

 यूपी के हाथरस में हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस और सिकंदराराऊ के बीच मंगलवार को एक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना हाथरस जंक्शन थाने के अंतर्गत जैतपुर गांव में हुई.

हाइवे पर कंटेनर और मैक्स गाड़ी में आमने सामने की भिडंत हुई है. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और घायल लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

सिकंदराराऊ के क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामवीर सिंह ने बताया कि ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं. मृतकों के परिजनों को उनकी पहचान कराने के लिए बुलाया गया है.

 NDTV India – Latest