नंदा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “अगर नज़रें जान ले सकती तो! कुत्ते पर हमला करते समय हाथी की एक्सप्रेशन को देखें. हे भगवान.” कमेंट सेक्शन मज़ेदार रिएक्शन से भरा हुआ था.
एक हाथी के साथ एक आवारा कुत्ते की तनावपूर्ण लेकिन मज़ेदार मुठभेड़ का एक वीडियो रिटायर्ड भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है. 21 सेकंड की क्लिप में, हाथी को एक सड़क पर घूमते हुए देखा जाता है, तभी एक कुत्ता उसके पास आता है.
हाथी कुत्ते को गुस्साई नज़रों से देखता रहता है. बिना डरे कुत्ता अपनी जगह पर खड़े रहकर अपनी पूंछ हिलाने लगता है. कुछ देर बाद हाथी कुत्ते की ओर कुछ कदम आगे बढ़ाता है और फिर अचानक वो कुत्ते को खदेड़ने लग जाता है. जो कुछ हुआ वह काफी मज़ेदार था, जब डर से हैरान कुत्ता हाथी से बचने के लिए बड़ी तेजी से भागने लग जाता है.
देखें Video:
If the looks can kill…
Look at the face of the elephant when charging at the dog. OMG pic.twitter.com/NMvQxxLtmM
— Susanta Nanda (@susantananda3) January 6, 2025
नंदा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “अगर नज़रें जान ले सकती तो! कुत्ते पर हमला करते समय हाथी की एक्सप्रेशन को देखें. हे भगवान.” कमेंट सेक्शन मज़ेदार रिएक्शन से भरा हुआ था. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि सुशांत नंदा, जिनके एक्स पर 171k फॉलोअर्स हैं, अक्सर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए दिलचस्प वन्यजीव वीडियो पोस्ट करते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
इन नैचुरल तरीकों से करिए सफेद बालों को काला, नहीं पड़ेगी हेयर डाई की जरूरत
रेलवे के UTS App से ट्रेन टिकट बुक करना काफी आसान, जानिए क्या है इस्तेमाल करने का तरीका
ग्रहों का होने जा रहा है महासंयोग, 7 ग्रह एक ही रेखा पर आएंगे नजर, जानिए कब होगी यह अद्भुत खगोलीय घटना