November 14, 2024
हिना खान को कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट्स, खाने पीने में हो रही तकलीफ, फैंस से यूं मांगी मदद

हिना खान को कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट्स, खाने पीने में हो रही तकलीफ, फैंस से यूं मांगी मदद​

हिना खान इन दिनों मुश्किल समय में हैं क्योंकि तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज उनके लिए दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है. हालांकि वह फैंस के साथ अपने हेल्थ की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती हुई नजर आ रही हैं.

हिना खान इन दिनों मुश्किल समय में हैं क्योंकि तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज उनके लिए दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है. हालांकि वह फैंस के साथ अपने हेल्थ की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती हुई नजर आ रही हैं.

हिना खान इन दिनों मुश्किल समय में हैं क्योंकि तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज उनके लिए दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है. हालांकि वह फैंस के साथ अपने हेल्थ की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक नया पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह फैंस से मदद मांगती हुई नजर आ रही हैं. इसका कारण कैंसर में कीमोथैरेपी से होने वाले साइडइफेक्ट म्यूकोसीटिस है, जिसके चलते उन्हें खाने पीने में तकलीफ हो रही है. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर हिना खान ने सुझाव दीजिए के कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, कीमोथैरेपी का एक और साइडइफेक्ट म्यूकोसिटीस. जबकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह ले रही हूं. अगर आप में से कोई इससे गुजरा है और कोई कारगर इलाज जानता है तो प्लीज सुझाव दें. बहुत मुश्किल होता है जब आप कुछ खा नहीं पाते. यह मेरी बहुत हेल्प करेगा.

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, जल्द ठीक हो जाइए. आपके लिए दुआ कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने सुझाव देते हुए लिखा, नारियल का पानी, चुकंदर का जूस, आइसक्रीम, कस्टर्ड ट्राय करें. तीसरे यूजर ने लिखा, मेरी मां इससे गुजरी हैं. और हम उन्हें नारियल का पानी पिलाते थे. आपके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इसके अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लता सभरवाल ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

गौरतलब है कि हाल ही में हिना खान ने बताया था कि उनका पांच कीमोथैरेपी हो चुकी हैं. जबकि तीन बाकी हैं. इसके चलते अब खबरें हैं कि आगे के इलाज के लिए वह अमेरिका चली गई हैं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.