टनल के अंदर काम कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पानी लीक होने के कारण सड़क पर मलबा आ गया है. जिसके कारण यातायात बंद कर दी गई है. प्रशासन ने एनएच बहाली के लिए मौके पर मशीनें भेज दी हैं, जो कि मलबा साफ करने लगी हैं.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शोंगटोंग कड़छम पॉवर प्रोजेक्ट का टनल लीक हो गया. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर गया. जानकारी के अनुसार शोंगटोंग प्रोजेक्ट की निमार्णाधीन रली एडिट टनल-2 से पानी लीक हुआ है. पानी लीक होने के कारण रिकांगपिओ-रामपुर एनएच पर मलबा आ गया है. जिसके कारण यहां पर यातायात बंद कर दी गई है. एनएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है.
लोगों को सूचित किया गया है कि जो कोई भी टापरी से रिकांगपिओ की और आ रहे है या रिकांगपियो से टापरी की और जा रहे हैं वो बाईपास करछम शीलती रोड का प्रयोग करे.
NDTV India – Latest
More Stories
उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट,सावधानी को लेकर एडवाइजरी जारी
CBSE अब दसवीं कक्षा की परीक्षा दो बार करवाएगा, 9 मार्च तक मांगे सुझाव
यूपी PCS और UPSC की करें फ्री में तैयारी, रहना और खाना भी फ्री, एप्लीकेशन फॉर्म जारी