झारखंड में हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. आज 11 विधायक मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है. फिलहाल शपथ समारोह चल रहा है. शपथ समारोह में 11 मंत्री शपथ ले रहे हैं. कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं JMM विधायक दीपक बिरुआ ने झारखंड मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इसके अलावा JMM विधायक चमरा लिंडा और RJD नेता संजय प्रसाद यादव ने झारखंड मंत्री के रूप में शपथ ली.
कौन-कौन बना मंत्री
कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था. लेकिन सरकार में भागीदारी का समीकरण साफ हो गया था. उसके बाद ये शपथ समारोह हो रहा है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई. राजभवन के अनुसार समारोह की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी द्वारा शपथ लेने के साथ हुई.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मरांडी को 28 नवंबर को कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. नियमित स्पीकर के चुने जाने तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. मरांडी के शपथ लेने के बाद मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
ऋतिक रोशन को गर्लफ्रेंड आजाद खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की 11 अनदेखी तस्वीरें
इन दो हसीनाओं से बेइंतहा इश्क करते थे राज कुमार, नहीं बनी बात तो एयर होस्टेस से की शादी, कुछ ऐसी है प्रेम कहानी
Mahakumbh 2025 Important Dates: 13 जनवरी को पहला शाही स्नान और 26 फरवरी को आखिरी