हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025 : जश्‍न और मस्‍ती का आलम तो लोगों का आध्‍यात्‍म की ओर भी रहा झुकाव​

 New Year 2025: नए साल के सेलिब्रेशन में जम्‍मू कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक हर कोई उत्‍साह से झूमता नजर आया. इस दौरान कई लोगों ने नए साल के स्‍वागत के लिए आध्‍यात्‍म की राह चुनी. धार्मिक स्‍थलों पर भी बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. 

New Year 2025: भारत सहित दुनिया भर में नए साल के आगाज को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा गया. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड भी लोगों के इस उत्‍साह को कम नहीं कर सकी. होटलों और रेस्‍टोरेंटों में जहां पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने नए साल को सेलिब्रेट किया तो इस मौके पर आयोजित कई तरह के शो में लोगों की उपस्थिति देखते ही बनती थी. घड़ी ने 12 बजाए और चारों ओर एक जबरदस्‍त शोर उठा और हर कोई नए साल के सेलिब्रेशन में झूम उठा. जम्‍मू कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक लोग झूमते नजर आए. इस दौरान कई लोगों ने नए साल के स्‍वागत के लिए आध्‍यात्‍म की राह चुनी. धार्मिक स्‍थलों पर भी बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. 

महाराष्‍ट्र में भी नए साल पर लोगों ने जमकर जश्‍न मनाया और खूब मस्‍ती की. मुंबई के मरीन ड्राइव पर अलग ही नजारा देखने को मिला, जब आतिशबाजी देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

#WATCH | Maharashtra | People gather to witness the fireworks and celebrate as they welcome the New Year 2025.

(Visuals from Marine Drive) pic.twitter.com/7tJizmhp8D

— ANI (@ANI) December 31, 2024

न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्‍या में लोगों ने पहाड़ों का रुख किया. शिमला में नए साल के स्‍वागत के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

#WATCH | Himachal Pradesh | People gather to celebrate as they welcome the New Year 2025 in Shimla. pic.twitter.com/YXUhDGx8hI

— ANI (@ANI) December 31, 2024

केरल के तिरुवनंतपुरम में लोगों ने नए साल का जश्न आतिशबाजी कर मनाया. 

#WATCH | Fireworks in Kerala’s Thiruvananthapuram as people celebrate to welcome the New Year 2025. pic.twitter.com/18ZAbzCGh4

— ANI (@ANI) December 31, 2024

गोवा के पणजी में लोगों ने नए साल 2025 का स्‍वागत जश्न मनाकर और केक काटकर किया. इस दौरान  लोग जमकर डांस करते दिखे 

#WATCH | Goa | People dance and cut cake as they celebrate and welcome the New Year 2025 in Panaji. pic.twitter.com/BRd67rFqSP

— ANI (@ANI) December 31, 2024

अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में भी बड़ी संख्‍या में लोग नए साल के अवसर पर पहुंचे. 

#WATCH | Punjab | People visit the Golden Temple in Amritsar to celebrate as they welcome the New Year 2025. pic.twitter.com/yxmHzFzeC6

— ANI (@ANI) December 31, 2024

साथ ही नए साल की शुरुआत बहुत से लोगों ने शिरडी के सांई मंदिर से की. यहां पर बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

#WATCH | Maharashtra | Devotees visit Shirdi Temple as they welcome the New Year 2025. pic.twitter.com/MvWXZXz6rb

— ANI (@ANI) December 31, 2024 NDTV India – Latest