दिल्ली पुलिस ने होली के मौके पर जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से पुलिस को लाखों रुपये कैश और कई मोबाइल फोन भी मिले हैं.
होली के मौके पर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में दिखी. दिल्ली पुलिस की विशेष स्टाफ, एएटीएस और सेंट्रल जिला ने दो बड़े ऑपरेशन चलाए. इन ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम ने 51 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक लाख रुपये से ज्यादा की कैश जब्त किया है. पुलिस ने जुआ नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए कई बड़े अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ये कार्रवाई मैनुअल निगरानी और स्थानीय सूचना के आधार पर इन आरोपियों की गिरफ्तार की है.

दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें बीते कई दिनों से इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दे रहीं थीं. 10 मार्च को एक ऐसे ही ऑपरेशन में सेंट्रल जिला पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी पर 22 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस दौरान कई दर्जन मोबाइल फोन भी जब्त किए थे.
आपको बता दें दिल्ली पुलिस हर साल होली और इससे पहले इस तरह के कई तरह के ऑपरेशन चलाती रही है. इस दौरान कई असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी पहले भी की गई थी. इस बार दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो होली के मौके पर बड़े स्तर जुआ खेल रहे थे या दूसरे लोगों को इसमें शामिल कर रहे थे.
NDTV India – Latest
More Stories
‘BSP ने किया बहुजनों का विकास, दूसरी सरकारों के दावे हवा-हवाई’ : कांशीराम जयंती पर बोलीं मायावती
Chhaava Box Office Collection Day 29: होली पर द डिप्लोमैट की ओपनिंग के आगे 29वें दिन छावा की हुंकार, कमा लिए इतने
नेपाल: प्रचंड ने क्यों दिलाई नारायणहिती हत्याकांड की याद, पूर्व राजा ज्ञानेंद्र को क्या दी सलाह