अधिकांश हिंदी फिल्मों का ये हिट फॉर्मूला रहा है. जिसके आसपास ही डायरेक्टर्स स्टोरी बुनते रहे हैं. इस स्टोरी पर बनी कुछ फिल्में हिट होती हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं. लेकिन कुछ फिल्में वाकई कमाल कर देती हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करिश्मा दिखाती हैं कि दर्शक उस में कैद हो कर बार बार थियेटर तक पहुंच जाते हैं.
एक हीरो, एक हीरोइन और उनकी मोहब्बत का दुश्मन एक विलेन. ये विलेन उनके घर का ही कोई सदस्य हो सकता है. जो उनके प्यार के खिलाफ है. या, कोई तीसरा ऐसा शख्स हो सकता है जो हीरो या हीरोइन के प्यार में पागल हो. अधिकांश हिंदी फिल्मों का ये हिट फॉर्मूला रहा है. जिसके आसपास ही डायरेक्टर्स स्टोरी बुनते रहे हैं. इस स्टोरी पर बनी कुछ फिल्में हिट होती हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं. लेकिन कुछ फिल्में वाकई कमाल कर देती हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करिश्मा दिखाती हैं कि दर्शक उस में कैद हो कर बार बार थियेटर तक पहुंच जाते हैं. साल 2000 में भी ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई. जिसके प्यार में डूबा हर फैन यही कहता रहा कि, हां तुमसे प्यार है.
कौन सी है ये फिल्म?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है कहो न प्यार है. ये फिल्म रिलीज हुई साल 2000 में. ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन ने इस फिल्म से डेब्यू किया था. अमीषा पटेल की भी ये डेब्यू मूवी ही थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन का डबल रोल था. दोनों में से एक रोल में ऋतिक रोशन बहुत सीधे किरदार में है. जबकि उनका दूसरा किरदार बहुत स्टाइलिश और तेज बनाया गया है. फिल्म में ऋतिक रोशन ने अपनी एक्टिंग और अपने डांस से दर्शकों को खासतौर से फीमेल फैंस को काफी इंप्रेस किया था.
बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म कहो न प्यार है दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. उस दौर में ये फिल्म बनी थी दस करोड़ रु. के बजट में. जबकि कमाई के मामले में फिल्म ने कमाल ही कर दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 78 करोड़ रु. की कमाई की थी. फिल्म को डायरेक्ट किया था, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने. इस फिल्म को फिल्म फेयर का बेस्ट मूवी अवॉर्ड, बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड, बेस्ट मेल डेब्यू, बेस्ड एक्टर और बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड भी मिला था.
NDTV India – Latest
More Stories
सलीम खान ने बताया क्यों 59 की उम्र भी में सलमान खान की नहीं हो रही शादी, क्या अपनी मां की वजह से ‘कुंवारे’ हैं भाईजान?
आपकी पसंद और प्राथमिकता को देखते हुए NDTV इंडिया ने अपने कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किए हैं. देखिए आज NDTV इंडिया आपके लिए क्या खास लेकर आया है.
बाहर का चटर-पटर खाकर पेट हो गया है खराब, तो इन चीजों का करें सेवन झट से मिलेगा आराम