10 साल में जनता सब जान गई, इस बार परिवर्तन होगा : अमित शाह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि 10 साल में जनता सब जान गई है, इस बार दिल्ली में परिवर्तन होगा.
अमित शाह ने एनडीटीवी से कहा कि दिल्ली में इस बार निश्चित रूप से परिवर्तन होगा. झूठ की एक आयु होती है, लेकिन दिल्ली में इस झूठ ने काफी लंबा ही जी लिया. उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए, जनता सब जान चुकी है और इस बार परिवर्तन करने जा रही है.
आम आदमी पार्टी के उनका वादा कॉपी किए जाने के आरोप पर गृह मंत्री ने कहा कि इसमें कॉपी का सवाल नहीं है. कुछ वादे कॉमन हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे पूरा करेंगे.
गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है, जबकि ये अन्ना का नाम लेकर, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़कर, राजनीति में आए थे.
वहीं आम आदमी पार्टी के यमुना नदी में जहर मिलाए जाने के आरोप पर अमित शाह ने कहा कि इन लोगों की बात का कोई भरोसा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में सेना के कैंप पर आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत, 6 आतंकवादी भी ढेर
अयोध्या राम मंदिर पर हमले की साजिश में अरेस्ट अब्दुल की मां ने लगाया फंसाने का आरोप तो पिता बोले- ‘देश पहले’
असम सरकार का बड़ा फैसला, अब रतन टाटा के नाम से जानी जाएगी यह इलेक्ट्रॉनिक सिटी