गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने बर्थडे के बारे में बताकर हैरान कर दिया. वह पिछले 12 साल से अपना बर्थडे अकेले ही सेलिब्रेट कर रही हैं.
गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) हमेशा अपने इंटरव्यू में खुलकर बात करती हैं. कर्ली टेल्स पर कामिया जानी के साथ अपनी हालिया बातचीत में उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कुछ चौंकाने वालीं और पर्सनल डिटेल शेयर कीं. कई खुलासों से भरी इस दिलचस्प बातचीत के दौरान सुनीता ने शराब के लिए अपने प्यार, अपने बर्थडे की अनोखी परंपरा के बारे में बताया. सुनीता ने जो सबसे खास बातें बताईं उनमें से एक शराब के लिए उनका प्यार था.
सुनीता ने बताया कि घर पर उनकी पसंदीदा जगह बार काउंटर है जहां वह अपनी फेवरेट ड्रिंक इंजॉय करती हैं. सुनीता ने बताया कि गोविंदा अक्सर लोगों से कहते हैं कि उनके घर में एक “धरम जी” हैं. चीची ये सब सुनीता के ड्रिंक्स को लेकर प्यार की वजह से कहते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी में शराब पीना पसंद है जैसे कि अपने बच्चों के जन्मदिन के दौरान या भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखते समय. हालांकि उन्होंने साफ किया, “मैं हर दिन नहीं पीती, केवल रविवार को. यह मेरा चीट डे है.”
जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा वह था उनका जन्मदिन मनाने का तरीका या ट्रेडिशन. सुनीता आहूजा ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं. जबकि कई लोग दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाना पसंद करते हैं वह अकेले ही दिन बिताना पसंद करती हैं. उन्होंने बताया, “मैंने ये सारे साल अपने बच्चों को दिए और अब जब वे बड़े हो गए हैं तो मैं अपने लिए जीना चाहती हूं.” वह अपना दिन मंदिर या गुरुद्वारे में प्रार्थना करके शुरू करती हैं और फिर जैसे ही घड़ी में रात के 8 बजते हैं. वह शराब की बोतल खोलती हैं, केक काटती हैं और अकेले ही शाम इंजॉय करती हैं. उन्होंने बताया, “जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले केक काट के, दारू पी लेती हूं.”
NDTV India – Latest
More Stories
NIA Action: खालिस्तानी आतंकवादी के सहयोगी से जुड़े 17 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, इन जिलों में विभाग ने ली तलाशी
सत्तू से मोटापा कम करना चाहते हैं? डाइटिशियन ने बताया इस तरह खाने से उल्टा हो सकता है असर, जानें Weight Loss के लिए सत्तू खाने का सही तरीका
राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने के विरोध गरमाई राजनीति, जाटों की महापंचायत आज, अखिलेश ने भी जताया विरोध