औराई प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी इस सूची में सैकड़ों मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार दर्ज किया गया है. सूची के मुताबिक 724 मतदाताओं में से मुन्ना कुमार के 138 पुत्र हैं. औराई मतदाता सूची में 138 मतदाताओं के पिता का नाम दर्ज है यह गलती मतदाताओं में न केवल भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है
बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतदान सूची में 724 वोटरों में से 138 के पिता का नाम मुन्ना कुमार है. जानकारी के मुताबिक यह मामला औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 से जुड़ा मामला है. बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में चौंकाने वाली गलती सामने आई है.
मुजफ्फरपुर का मामला
औराई प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी इस सूची में सैकड़ों मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार दर्ज किया गया है. सूची के मुताबिक 724 मतदाताओं में से मुन्ना कुमार के 138 पुत्र हैं. औराई मतदाता सूची में 138 मतदाताओं के पिता का नाम दर्ज है यह गलती मतदाताओं में न केवल भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है, बल्कि उन्हें मायूस भी कर रही है. इससे मतदाताओं में गहरी नाराजगी है.
बताया जा रहा कंप्यूटर एरर
इन मतदाताओं को आशंका है कि कहीं उन्हें मतदान से वंचित न कर दिया जाए. जानकारी के मुताबिक जिन मतदाताओं के पिता के नाम का पहला अक्षर एम है, उनका नाम यूनिकोड फॉन्ट की वजह से मुन्ना कुमार दर्ज हो गया. इसे कंप्यूटर एरर बताया जा रहा है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने बताया कि यह एक तकनीकी त्रुटि है. जिसे चुनाव बाद सुधारा जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस गलती के कारण किसी भी मतदाता को उनके मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा. (कौशल किशोर की रिपोर्ट)
NDTV India – Latest
More Stories
“दिल्ली में कम हुए हैं अपराध”, दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से क्या AAP के दावों की खुली पोल?
ह्वेनसांग कौन हैं? जानिए चीन से भागकर PM मोदी के गांव आने और फिर XI से कनेक्शन की कहानी
राज कुमार ने रिजेक्ट की ये फिल्म तो धर्मेंद्र ने रच दिया इतिहास, कहा था- ‘मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा यह रोल’