Home Remedies for Hair Growth : प्याज का रस बालों की सेहत को सुधारने का एक आसान उपाय है. अगर आप लगातार इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने बालों में सुधार देख सकते हैं. हालांकि, यह जरूरी है कि आप इसे नियमित रूप से और सही तरीके से इस्तेमाल करें.
Home Remedies for Fast Hair Growth : बालों का गिरना एक सामान्य समस्या बन चुकी है, जो उम्र, स्ट्रेस, हार्मोनल बदलावों और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण हो सकती है. अगर बालों का गिरना (Baal Girna) ज्यादा हो जाए तो यह चिंता का कारण बन सकता है. हालांकि, ज्यादातर लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स कभी-कभी बालों को और नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में, अगर आप नेचुरल रेमेडी (Hair growth Tips) की तलाश में हैं, तो प्याज का रस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. प्याज का रस बालों की सेहत को सुधारने के लिए बहुत इफेक्टिव साबित होता है.
बालों की ग्रोथ के लिए होम रेमेडी (Home Remedies for Fast Hair Growth)
प्याज के रस के फायदे : प्याज के रस में सल्फर की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. यह बालों के टूटने और गिरने को रोकने में मदद करता है. साथ ही, प्याज में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को डैंड्रफ, खुजली और दूसरी समस्याओं से बचाते हैं. प्याज का रस सिर की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ को स्पीड मिलती है. यही कारण है कि प्याज का रस बालों की सेहत के लिए एक इफेक्टिव होम रेमेडी बन सकता है.
बालों को लंबा करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें प्याज का रस?
अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो प्याज का रस किसी इफेक्टिव मिक्सचर के साथ इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होगा. यहां हम दो ऐसे ऑप्शन दे रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए कर सकते हैं.
1. प्याज का रस और नारियल तेल
नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. यह बालों को पोषण देने और उनकी जड़ों को मजबूत करने का काम करता है.
कैसे बनाएं मिश्रण
2 चम्मच नारियल तेल में प्याज का रस मिलाएं.अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला कर उंगलियों की टिप से बालों की जड़ों में लगाएं.30-45 मिनट तक इसे बालों में रहने दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें.इस मिश्रण को सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने से बालों की सेहत में सुधार हो सकता है.
2. प्याज के रस और एलोवेरा जेल
एलोवेरा में नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही, एलोवेरा बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.
कैसे बनाएं मिश्रण
2 चम्मच एलोवेरा जेल में 3-4 चम्मच प्याज का रस डालकर अच्छे से मिलाएं.अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं.30-60 मिनट तक इसे बालों में रहने दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें.इस मिश्रण का सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल बालों के झड़ने को कम कर सकता है. NDTV India – Latest