1978 में हुए संभल दंगे की फिर खुलेगी फाइल, UP सरकार ने दिए आदेश​

 यूपी सरकार को लगता है कि 46 साल पहले हुए दंगे में जांच सही तरीक़े से नहीं की गई थी. इस दंगे में 184 लोगों की जान गई थी.

 NDTV की खबर पर मुहर लगी है.. 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद हमने पिछले महीने ये ख़बर बताई थी कि योगी सरकार साल 1978 में हुए दंगे की जांच के आदेश दे सकती है.

यूपी सरकार को लगता है कि 46 साल पहले हुए दंगे में जांच सही तरीक़े से नहीं की गई थी. इस दंगे में 184 लोगों की जान गई थी.

योगी सरकार का मानना है कि जांच में हिंदुओं के साथ भेद भाव किया गया था. अब यूपी सरकार ने दंगों की फाइल फिर से खोलने के आदेश दिए हैं. इस मामले में गृह विभाग की तरफ़ से संभल के डीएम और एसपी को चिट्ठी भेज दी गई है

 NDTV India – Latest 

Related Post