March 6, 2025
'2 बार तो नीतीश कुमार को Cm हमने ही बनाया', लालू को लेकर मुख्यमंत्री के तंज पर तेजस्वी का पलटवार

‘2 बार तो नीतीश कुमार को CM हमने ही बनाया’, लालू को लेकर मुख्यमंत्री के तंज पर तेजस्वी का पलटवार​

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासी पारा धीरे-धीरे चढ़ रहा है. मंगलवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में गहमागहमी देखी गई. अब बुधवार को तेजस्वी ने सीएम नीतीश के बयान पर करारा पटलवार किया है.

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासी पारा धीरे-धीरे चढ़ रहा है. मंगलवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में गहमागहमी देखी गई. अब बुधवार को तेजस्वी ने सीएम नीतीश के बयान पर करारा पटलवार किया है.

Tejashwi Yadav vs Nitish Kumar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को नीतीश कुमार पर करारा पलटवार किया. पटना के मिलर मैदान में आयोजित राजद युवा चौपाल के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनवाया और उनकी पार्टी को बचाया. दरअसल तेजस्वी का यह बयान बिहार सीएम नीतीश कुमार के उस बयान के जवाब में था, जिसने उन्होंने कहा था कि लालू यादव को मुख्यमंत्री उन्होंने बनवाया.

नीतीश ने कहा था- लालू को सीएम मैंने बनाया

उल्लेखनीय हो कि मंगलवार को बिहार विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. आज उसके जवाब में तेजस्वी यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रह्मांड भी बनाया, लेकिन सचाई हैं कि 1990 तक लालू जी दो बार मुख्यमंत्री, दो बार सांसद बन चुके थे. तेजस्वी ने आगे कहा कि सच्चाई यह हैं कि मैंने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया.

नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि उनसे पहले ही हमारे पिता 2 बार MLA और एक बार MP पहले ही बन चुके थे, यह सच्चाई है…तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को 2 बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया…यह सच्चाई है.. तेजस्वी यादव #Bihar #2025

pic.twitter.com/1g0VzxqmNU

— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) March 5, 2025

बताते चले कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच पिता को लेकर बहस के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला था. उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हारे पिता को मैंने ही सीएम बनाया था, बच्चे हो तुम्हें क्या पता है.

बिहार में जो काम हुआ मैंने किया – नीतीश कुमार

साथ ही मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों ने प्रदेश में क्या काम किया, जो काम किया मैंने किया. एक बार गड़बड़ किया तो हटाया, फिर दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर से हटा दिया. नीतीश के इस बयान पर बुधवार को तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि हमने दो बार नीतीश को सीएम बनाया.

रिटायर्ड और टायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिएः तेजस्वी

मिलर स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां युवा सबसे ज्यादा तादात में रहते है वहां रिटायर्ड और टायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए क्या. पूरी सरकार बीमार हो चुकी है. अगर यह सरकार थोड़े दिन और रह गई तो पूरे बिहार को बीमार कर देगी.

बिहार के मंत्रियों का नाम तक नहीं जानते नीतीशः तेजस्वी

नीतीश कुमार से अगर उनके मंत्रियों का नाम पूछ लिया जाए तो वो मंत्रियों का नाम नहीं बता पाएंगे. किस विभाग का मंत्री कौन हैं, यह नीतीश जी नहीं बता पाएंगे. तेजस्वी ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री जी विभागों के सचिव का नाम भी नहीं बता पाएंगे. और तो छोड़िए, बिहार में दो डिप्टी सीएम हैं, एक लाउड माउथ एक फाउल माउथ है. मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम का नाम भी नहीं जानते है. जब तक उनको लिख कर नहीं दिया जाए नाम नहीं बता पाएंगे.”

यह भी पढ़ें –‘कल विधानसभा में दोनों डिप्टी CM का क्लास लगाए हैं’, युवा चौपाल में जमकर गरजे तेजस्वी

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.