January 10, 2025
2020 में बीजेपी की जीती उन 8 सीटों का क्या है समीकरण? जानिए कैसा होगा मुकाबला 

2020 में बीजेपी की जीती उन 8 सीटों का क्या है समीकरण? जानिए कैसा होगा मुकाबला ​

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में बीजेपी वापसी का दावा कर रही है. ऐसे में पिछली बार जीती उसकी 8 सीटों पर इस बार कैसा मुकाबला है, यहां जानिए....

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में बीजेपी वापसी का दावा कर रही है. ऐसे में पिछली बार जीती उसकी 8 सीटों पर इस बार कैसा मुकाबला है, यहां जानिए….

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है. मतगणना 8 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. आप ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रखी है. कांग्रेस ने 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. 2015 से अरविंद केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में लगभग सभी सीटों पर कब्जा करती आई है. 2015 में आप ने 70 में से 67 सीटें जीत लीं, तो 2020 में 70 में से 62 सीटों पर जीत गई. हालांकि, केजरीवाल के पक्ष में पूरी दिल्ली में माहौल होने के बाद भी 8 विधानसभा सीटों पर ‘कमल’ खिला. इस बार बीजेपी की जीती उन 8 सीटों पर कौन-कौन हैं प्रत्याशी और क्या है इस सीट का समीकरण यहां जानिए…

लक्ष्मी नगर-2020 में बीजेपी के अभय वर्मा ने आप के नितिन त्यागी को हराया. 2015 में नितिन त्यागी ने बीजेपी के बीबी त्यागी को हराया था. आप ने इस बार बीबी त्यागी को टिकट दिया है. बीजेपी की तरफ से अभी इस सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. कांग्रेस ने सुमित शर्मा को उतारा है.विश्वास नगर-2020 में बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने दीपक सिंघला को हराया. शर्मा 2015 में भी जीते थे. इस चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर ओम प्रकाश शर्मा को टिकट दिया है. आप ने दीपक सिंघला को फिर इस बार टिकट दिया है. विश्वासनगर पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का अब तक नहीं किया है.रोहतास नगर-2020 में बीजेपी के जितेंद्र महाजन ने आप की सरिता सिंह को हराया.2015 में सरिता सिंह ने जितेंद्र महाजन को हराया था. बीजेपी ने जितेंद्र महाजन पर फिर भरोसा जताया है. वहीं आप ने भी सरिता सिंह को फिर टिकट दिया है.रोहतास नगर पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का अब तक नहीं किया है.गांधी नगर-2020 में बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेयी ने जीत दर्ज की. आप के नवीन चौधरी को हराया. 2015 में वाजपेयी आप के टिकट पर जीते थे. गांधीनगर से बीजेपी ने अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया है. आप ने नवीन चौधरी को फिर टिकट दिया है. गांधी नगर पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का अब तक नहीं किया है.घोंडा-2020 में यहां से बीजेपी के अजय महावर ने आप के श्रीदत्त शर्मा को हराया. श्रीदत्त शर्मा आप से 2015 के चुनाव में जीते थे. बीजेपी ने यहां से फिर अजय महावर को टिकट दिया है. आप ने इस बार गौरव शर्मा को टिकट दिया है. घोंडा पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का अब तक नहीं किया है.करावल नगर-2020 में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने दुर्गेश पाठक को हराया. 2015 में यहां से कपिल मिश्रा आप के टिकट पर जीते थे. बीजेपी ने अब तक इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. आप ने यहां से इस बार मनोज त्यागी को उतारा है. कांग्रेस ने डॉ. पीके मिश्रा को टिकट दिया है.रोहिणी-रोहिणी सीट से 2020 में बीजेपी के विजेंदर गुप्ता ने आप के राजेश नामा बंसीवाला से जीत दर्ज की. 2015 में भी गुप्ता ही जीते थे. पार्टी ने एकबार फिर 2024 के लिए विजेंदर गुप्ता को टिकट दिया है. आप ने इस बार प्रदीप मित्तल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां अपने उम्मीदवार के नाम का अब तक नहीं किया है.बदरपुर-2020 में बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राम सिंह नेताजी से जीती. 2015 में ये सीट आप के नारायण दत्त शर्मा ने जीती थी. बदरपुर से इस बार नारायण दत्त शर्मा को बीजेपी ने टिकट दिया है. आप ने इस बार राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां अपने उम्मीदवार के नाम का अब तक नहीं किया है.

जाहिर है ज्यादातर सीटों पर भाजपा और आप ने उन्हीं उम्मीदवारों को फिर से टिकट दिया है. कांग्रेस इन सभी सीटों पर पिछले 2 चुनाव से तीसरे नंबर पर रही है. ऐसे में मुख्य मुकाबला भाजपा और आप के बीच होने की ही संभावना है.

ये भी पढ़ें-

“यूपी, बिहार से ‘फर्जी’ मतदाता लाकर…”: केजरीवाल के इस बयान पर जानिए कैसे मचा महाभारत

24 अकबर रोड के बगल से अचानक आई कॉल और… क्या कांग्रेस अब मजबूती से नहीं लड़ेगी दिल्ली चुनाव?

मनीष सिसोदिया क्या जंगपुरा की जंग जीत पाएंगे? बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी कौन

बीजेपी के लिए दिल्ली में जीत का फॉर्मूला क्या है? केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने बदली रणनीति

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.