30 मार्च को सुपरस्टार सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो 4 दिनों में 100 करोड़ पार की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल कर चुकी है.
30 मार्च को सुपरस्टार सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो 4 दिनों में 100 करोड़ पार की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल कर चुकी है. ईद के मौके पर रिलीज हुई भाईजान की फिल्म का जहां क्रेज हर तरफ है तो वहीं सिकंदर से पहले इसी हफ्ते रिलीज हुई चार फिल्में भी चर्चा में हैं, जिनमें से वह फिल्म जो सिकंदर से सिर्फ दो दिनों पहले रिलीज हुई. वह बजट से ज्यादा की कमाई केवल 6 दिनों में वसूलने को लेकर चर्चा में है. यह फिल्म मैड स्क्वैयर है.
28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है, जो कि 2023 की सुपरहिट फिल्म मैड का सीक्वल है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, भारत में फिल्म ने 40 करोड़ के बजट में 36.62 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि इंडिया ग्रॉस 40.7 करोड़ का है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 52.5 करोड़ है. इसके चलते फिल्म हिट साबित हो गई है.
ईद के मौके पर रिलीज हुई अन्य फिल्मों की बात करें तो 27 मार्च को रिलीज हुई मोहनलाल की मलयालम फिल्म ए2 एम्पुरान ने 122 करोड़ की वर्ल्डवाइड और 83.73 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. जबकि इसी दिन वीर धीरा सूरन रिलीज हुई थी, जिसने 34.3 करोड़ वर्ल्डवाइड और 28.18 करोड़ की कमाई भारत में की थी. हालांकि यह दोनों ही फिल्में अभी बजट से दूर हैं.
28 मार्च को रॉबिनहुड रिलीज हुई थी, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 11.5 करोड़ और भारत में 9.89 करोड़ ही हो पाया है. जबकि 30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर ने 123.75 करोड़ की वर्ल्डवाइड और भारत में 84.25 करोड़ की कमाई हासिल की है.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा का जवाब, अमेरिकी ऑटो आयातों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान
भारत के ऑफिस मार्केट में 2025 की पहली तिमाही में 74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज : रिपोर्ट
भारत की जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 26 में 6.7 प्रतिशत रह सकती है : रिपोर्ट