2024 में भारत में गिरी NDA सरकार… जुकरबर्ग के ‘महाज्ञान’ पर अश्विनी वैष्णव ने दिया कड़ा जवाब​

 अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की निर्णायक जीत सुशासन और जनता के विश्वास का प्रमाण है. मॉर्क जुकरबर्ग की ओर से दी गई ये गलत सूचना निराशाजनक है. तथ्यों और विश्वसनीयता को कायम रखें.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के दिए एक बयान का जोरदार खंडन किया है. उन्होंने कहा कि जुकरबर्ग की ओर से दी गई गलत सूचना निराशाजनक है. उन्हें तथ्यों और विश्वसनीयता को कायम रखना चाहिए. जुकरबर्ग ने अपने एक बयान में कहा था कि 2024 का साल दुनिया के लिए उथल-पुथल रहा और कोविड के बाद हुए चुनाव में भारत सहित विश्व में कई देशों की सरकार गिर गई.

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने 640 मिलियन से अधिक मतदाताओं के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव कराया. भारत के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में अपना भरोसा दोहराया. जुकरबर्ग का ये दावा कि 2024 के चुनावों में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें, कोविड के बाद हार गईं, तथ्यात्मक रूप से गलत है.”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त भोजन, 2.2 बिलियन मुफ्त टीके और कोविड के दौरान दुनिया भर के देशों को सहायता से लेकर, भारत को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में नेतृत्व करने तक, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की निर्णायक जीत सुशासन और जनता के विश्वास का प्रमाण है. मॉर्क जुकरबर्ग की ओर से दी गई ये गलत सूचना निराशाजनक है. तथ्यों और विश्वसनीयता को कायम रखें.”

 NDTV India – Latest