Diwali 2024: दीवाली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह पर्व हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस साल किस दिन मनाया जाएगा दीवाली का त्योहार.
Diwali 2024: दीवाली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह पर्व हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन लोग घरो में मां पार्वती और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन यानि कार्तिक माह की अमावस्या तिथि यानी दिवाली(Diwali 2024) पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही इन दिनों घर पर ढ़ेर सारे पकवान भी बनते हैं. आइए जानते हैं इस साल दीवाली किस दिन मनाई जाएगी, पूजन शुभ मुहूर्त और प्रसाद के लिए डिश.
इस साल 2024 में किस दिन है दीवाली, शुभ मुहूर्त और स्पेशल रेसिपी ( Diwali 2024 date shubh muhurat and special recipe)
दोगुना तेजी से बढ़ने लगेगा Vitamin B12, शहद के साथ खाएं ये काले बीज फिर देखें कमाल
दिवाली शुभ मुहूर्त (Diwali Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर शुरू होने की बात की जा रही है, वही अमावस्या तिथि का समापन 1 नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर होगा. ज्योतिषियों की मानें तो इस साल दीवाली 01 नवंबर को मनाई जाएगी.
पूजा का शुभ मुहूर्त (Diwali Shubh Muhurat)
दीवाली पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो समय शाम को 05 बजकर 36 मिनट से लेकर 06 बजकर 16 मिनट तक है. बता दें कि अलग-अलग शहरों में पूजा का समय अलग-अलग हो सकता है.
दीवाली का भोग
दीवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के दौरान उनको भोग भी लगाया जाता है. इसके लिए आप फल, मिठाई और घर बनी खीर का भोग लगा सकते हैं. भगवान गणेश को मोतीचूर कि लड्डुओं को भोग तो वहीं माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगा सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
इंस्टाग्राम पर हिट लेकिन राजनीति में फ्लॉप हुए एजाज खान, 56 लाख फॉलोवर्स लेकिन चुनाव में मिले महज 146 वोट
पति फहाद अहमद की हार से तिलमिलाईं स्वरा भास्कर, ट्वीट कर बोलीं- ‘जिन मशीनों से…’
Wayanad Result: वायनाड में प्रियंका गांधी को मिली शानदार जीत, जानें अपडेट्स