2025 के पहले दो महीने में ही साउथ के 2 विकेट डाउन, दो सुपरस्टार्स ने डुबोए प्रोड्यूसर्स के करो़ड़ों रुपये​

 साल 2025 को दो महीने हो चुके हैं. साउथ से दो बड़े विकेट डाउन हो चुके हैं. साउथ के इन दो सुपरस्टार्स की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं.

साल 2025 को दो महीने हो चुके हैं. इस दौरान बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में भी रिलीज हुईं. बहुत कम बॉक्स ऑफिस पर चलीं और बहुत ज्यादा पिटीं. ऐसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई जिनका ना बजट ज्यादा था और ना ही बड़ी स्टारकास्ट. लेकिन साल 2025 के पहले दो महीने में दो बड़ी विकेट गिरने की बात करें तो यह खबर साउथ से आई है. साउथ के दो ऐसे सुपरस्टार जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन वो खराब कहानी और डायरेक्शन के शिकार हो गए और प्रोड्यूसर को 460 करोड़ करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगवा दी.

सलमान खान और एटली की फिल्म पोस्टपोन! क्या रजनीकांत बने वजह? जानें सच

साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (तेलुगू फिल्म जिसे पैन इंडिया रिलीज किया गया) 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया थआ इसमें लीड रोल में राम चरण, कियारा आडवाणी और एस.जे. सूर्या नजर आए थे. आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये था, लेकिन ये सिर्फ 195.80 करोड़ रुपये ही कमा सकी और फिल्म फीकी साबित हुई.

तीन स्टार, एक क्रिकेट मैच, और जिंदगी में तूफान ला देने वाली कहानी- 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

अगला सुपरस्टार तमिल सिनेमा से है. हम बात कर रहे हैं अजित कुमार की. उनकी फिल्म विदामुयार्ची 6 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप थी. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म का निर्देशन मगिड़ तिरुमेनी ने किया. फिल्म में अजित कुमार, तृषा कृष्णन और रेजिना कैसेंड्रा डील रोल में थे. फिल्म का बजट लगभग 160 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर 142.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

 NDTV India – Latest