Anti Aging Foods: चेहरे की झुर्रियों को कम करने और लंबे समय तक जवान दिखने के लिए इन चीजों को करें डाइट में शामिल.
Anti Aging Foods: सुंदर और यंग दिखना भला किसे पसंद नहीं है. लेकिन आज के समय में कम उम्र में ही हम ज्यादा उम्र के दिखने लगते हैं. क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है. दरअसल आज की हमारी लाइफस्टाइल और खान-पान भी काफी हद तक इसके लिए जिम्मेदार है. हम सभी की ये चाहत होती है कि स्वस्थ और लंबे समय तक जवां रहे. हालांकि ऐसा बहुत कम हो पाता है क्योंकि, उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारे शरीर में भी कई बदलाव होते हैं और उम्र के साथ हमें अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए. बढ़ती उम्र में अगर त्वचा की सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो चेहरे पर झुर्रियां और कई अन्य समस्याएं दिखने लगती हैं. झुर्रियां पड़ जाने से चेहरे की सुंदरता पर असर पडता है. त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में पोषक तत्वों को शामिल कर सकते हैं. बहुत से लोग चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए बाजार के महंगे-महंगे प्रोड्क्ट इस्तेमाल करते हैं. लेकिन चेहरे पर ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना स्किन को खराब कर सकता है. महंगे प्रोड्क्ट त्वचा को बाहर से अच्छा दिखा सकते हैं. लेकिन पोषण से भरपूर डाइट त्वचा को अंदर से हेल्दी बनाती है. तो चलिए जानते हैं लंबे समय तक जवां रहने के लिए क्या खाएं.
उम्र के असर को कम करने के लिए क्या खाएं- (jawan dikhne ke liye kya khaye)
1. अनार-
अनार एक ऐसा फल है जिसे सेहत, स्वाद और सुंदरता के लिए जाना जाता है. अनार के सेवन से त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है. क्योंकि इसमें कई तरह के विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कि सूरज की किरणों से बचाने और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-नॉनवेजिटेरियन हैं तो जरूर खाएं ये चीज, इन 6 समस्याओं को दूर करने में है मददगार, ऐसे करें डाइट में शामिल
2. हरी पत्तेदार सब्जियां-
सब्जियों को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. आपको बता दें कि हरी सब्जियां जैसे कि पालक, ब्रोकली में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इनमें केवल विटामिन और मिनरल्स ही नहीं होते बल्,कि एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कि त्वचा को लंबे समय तक खूबसूरत और जवान रखने में मदद कर सकते हैं.
3. डार्क चॉकलेट-
डार्क चॉकलेट मे फ्लेवनॉल्स होता है, जो कि एक एंटीऑक्सीडेंट है. इसके सेवन से त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाया जा सकता है.
डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
NDTV India – Latest
More Stories
यूपी के पोटेंशियल के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है महाकुंभ : CM योगी
AI की मदद से शख्स ने सोते समय किए 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन, सुबह उठा तो उड़ गए होश
ट्रेन में TTE और अटेंडेंट की दबंगई! यात्री को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज