Pushpa 2 All Languages Box Office Collection: पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस की आंधी किसी से छिपी नहीं है. जहां नाम की ही तरह पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है
Pushpa 2 9 days All Languages Box Office Collection: पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस की आंधी किसी से छिपी नहीं है. जहां नाम की ही तरह पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है तो वहीं हर दिन कलेक्शन में ताबड़तोड़ इजाफा देखने को मिल रहा है.लेकिन क्या आप जानते हैं अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की लेटेस्ट फिल्म पुष्पा 2 किस भाषा में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है और कौनसी भाषा में फ्लॉप साबित होती दिख रही है. दरअसल, पुष्पा 2 एक पैन इंडियन फिल्म है, जिसे तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया है. फिल्म ने जहां भारत में 762 करोड़ का आंकड़ा पार किया है तो वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ पार हो चुका है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 9 दिनों में पुष्पा 2 ने 762.1 करोड़ का कलेक्शन भारत में किया है, जिसमें तेलुगू में 249.5 करोड़, हिंदी में 452.1 करोड़, तमिल में 42.4 करोड़, कन्नड़ में 5.5 करोड़ और मलयालम में 12.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके चलते यह साबित हो गया है कि हिंदी भाषा में पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. जबकि तेलुगू में सुपरहिट, तमिल में हिट, मलयालम में एवरेज और कन्नड़ में फ्लॉप साबित होती दिख रही है. हालांकि ओवरऑल भारत में फिल्म ब्लॉकबस्टर है.
9 दिन का कलेक्शन देखें तो 450 से 500 करोड़ के बजट में बनीं पुष्पा 2 ने पहले दिन 174.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 93.8 करोड़ कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि तीसरे दिन 119.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कमाई 141.05 करोड़ तक पहुंचा. पांचवे दिन 64.45 करोड़ कलेक्शन रहा. छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. तो वहीं सातवें दिन 43.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. आठवे दिन 37.9 करोड़ तक फिल्म का आंकड़ा पहुंचा. वहीं नौंवे दिन कलेक्शन 36.25 रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
Myntra पर वीमेन स्वेटशर्ट से लेकर ट्राउज़र तक पर शानदार सेल, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें
अक्षय कुमार की खराब एक्टिंग देख झल्ला गई थीं श्रीदेवी, गुस्से में डायरेक्टर से कही इतनी बड़ी बात, फिर कभी साथ नहीं किया काम
बिहार में फिर बढ़ा पकड़ौआ विवाह का चलन, BPSC शिक्षक की शादी हुई तो पहुंच गया SP के पास