December 5, 2024
6 महीने में दिल्लीवालों से साइबर ठगों ने ठगे 452 करोड़, टाइमलान जानिए 8 बड़ी वारदातें

6 महीने में दिल्लीवालों से साइबर ठगों ने ठगे 452 करोड़, टाइमलान- जानिए 8 बड़ी वारदातें​

Delhi Cyber Crime News: दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून तक साइबर घोटालों में लोगों को 452 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है.

Delhi Cyber Crime News: दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून तक साइबर घोटालों में लोगों को 452 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है.

साइबर फ्रॉड इस समय देश ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा संगठित अपराध बन चुका है. हालांकि, सरकार ने स्कैमर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लेकिन बाबजूद इसके साइबर फ्रॉड लोगों को रोज नए तरीके ने अपना शिकार बनाते हैं. साइबर ठगों ने पिछले 6 महीने में करीब दिल्लीवासियों को 452 करोड़ का चूना लगा दिया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल साइबर ठगों ने दिल्ली के लोगों को 6 महीने में करीब 175 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया था. लेकिन इस बार लोगों के खातों से की गई ठगी की राशि में वृद्धि देखी गई है. दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून तक साइबर ठगों ने लोगों को 452 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है.

दिल्ली में कब और कहां हुई साइबर ठगी
19 नवंबर 2024:
दिल्ली पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में अंतरराष्ट्रीय ठग को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चाइनीज नागरिक को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी व्हॉट्स एप ग्रुप के जरिए ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करता था. 24 जुलाई 2024 को इस मामले में शाहदरा के सुरेश कोलीचिइल अच्युतन नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज की थी.

19 नवंबर 2024: दिल्ली सोशल मीडिया पर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से ‘ऑनलाइन’ निवेश के नाम से कथित तौर पर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली थी.

15 नवंबर 2024 : दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर को उनके घर में आठ घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई थी.

4 अगस्त 2024: दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति से 31.55 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के तार कथित तौर पर चीन से जुड़े हुए थे.

जून 2024 : बीते जून के महीने में दिल्ली के सीआर पार्क में 12 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट का ड्रामा चला और एक बुजुर्ग महिला ने 83 लाख रुपए गंवा दिए. देश के बड़े शहरों में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये एक साइबर फ्रॉड है, जिसमें अपराधी एजेंसियों के अफसर बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे हैं.

24 मई 2024: दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के बहाने एक व्यक्ति से 23.30 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

16 मई 2024: साइबर ठग इन दिनों निवेश के नाम पर हाई रिटर्न दिलाने के नाम पर भी लोगों को लाखों की चपत लगा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला दिल्ली से भी सामने आया था. आरोपियों ने दिल्ली की एक महिला से बड़े रिटर्न का लालच देकर 23 लाख रुपये तक ठग लिए थे. साइबर ठगों ने महिला को भरोसे में लेने के लिए पहले 1000 रुपये का निवेश कराकर कुछ ही घंटे में पैसे डबल करके दे दिए. इसके बाद ठग धीरे-धीरे करके महिला से निवेश की रकम बढ़वाते रहे और ऐसे महिला के खाते से लाखों रुपये की निकलवाने के बाद आरोपियों ने उसके खाते को ही सील कर दिया था.

लोगों को कैसे अपना शिकार बनाते हैं साइबर ठग?
साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है, जिसमें आप डिजिटल डिवाइस के किसी भी माध्यम से आप ठगी का शिकार होते हैं. इसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी, चोरी, जासूसी, वायरस और अन्य अपराध शामिल हैं. इंटरनेट बैंकिंग से ठगी , सोशल मीडिया पर ठगी, मलवेयर के माध्यम से भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. हालांकि, साइबर ठगी को लेकर सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

डिजिटल अरेस्ट… साइबर क्राइम का नयाब तरीका
सबसे पहले बात करते हैं डिजिटल अरेस्ट की. यह साइबर क्राइम का नयाब तरीका है. साइबर फ्रॉड लोगों को फंसाने के लिए ब्लैकमेलिंग का खेल खेलता है और लोग उसके जाल में फंस जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट में साइबर फ्रॉड वीडियो कॉल के जरिए आप पर हावी होता है और आपको घर में ही बंधक बना लेता है. सबसे पहले ठग आपको पुलिस का अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करता है. फिर बताया जाता है कि आपका आधार कार्ड, सिम कार्ड, बैंक अकाउंट का उपयोग किसी गैरकानूनी काम के लिए हुआ है. यहां से आपको डराने-धमकाने का ‘खेल’ शुरु होता है.

डेटिंग ऐप से भी जरा संभल के!
डेटिंग ऐप्‍स का..दिल्‍ली में डेटिंग ऐप्‍स पर कई ऐसे गैंग एक्टिव हैं, जो रेस्‍तरां के साथ मिलकर, लोगों को ठग रहे हैं.लड़कियां पहले मीठी-मीठी बातों में फंसाती हैं, फिर रेस्‍तरां में बुलाती है और हाथ में रेस्‍तरां थमा देता है, लाखों का बिल… जी हां, डेटिंग एप के जरिए एक ऐसा घोटाला सामने आया है, जिसपर एक यकीन करना संभव नहीं है. इस गैंग की जानकारी दिल्ली पुलिस को तब चली जब 24 जून को शिकायतकर्ता दिल्ली के शकरपुर थाने में पहुंचा और उसने बताया की उसकी दोस्ती डेटिंग एप पर एक 24 साल की लड़की वर्षा से उसकी दोस्ती हो गई थी, जिसने उसे लक्ष्मी नगर के एक रेस्टोरेंट में बुलाया जहां पर उसे बंधक बनाकर 1.5 लाख का बिल वसूल लिया गया.

पुलिस ने बचने के लिए ठग अपना रहे हैं नई रणनीति
अब साइबर ठग पुलिस और कार्रवाई से बचने के लिए नई रणनीति क अपना रहे हैं. जालसाज साइबर ठग अपने पैसे के लिए डिजिटल वॉलेट उपयोग कर रहे हैं. इस कारण पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए पैसे के स्रोत का पता लगाना चुनौती हो जाता है और जांच में प्राथमिक स्रोत का पता नहीं लग पाता है. साथ ही ये जालसाज ठगी की गई राशी को एटीएम के माध्यम से निकाल लेते हैं. ऐसे में पुलिस के लिए स्रोत का पता लगाना मुश्किल हो जाता है.

दिल्ली में जून महीने तक 61,525 साइबर शिकायतें दर्ज की गई हैं. राष्ट्रीय साइबर शिकायत पोर्टल ने चौंका देने वाली 55,267 शिकायतें दर्ज कीं, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, निवेश में धोखाधड़ी, क्रिप्टोकरेंसी घोटाला, हैकिंग, डाटा की चोरी और कई अन्य गतिविधियां शामिल हैं.

यहां दर्ज कराएं शिकायत…
जांच एजेंसी या पुलिस आपको कॉल करके धमकी नहीं देती है. जांच एजेंसी या पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करती है. अगर आपको भी डराने-धमके के लिए इस तरह के कॉल आते हैं तो आप तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें, या फिर 1930 नेशनल साइबरक्राइम हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही सोशल मीडिया साइट एक्स पर @cyberdost के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.