मलयालम फिल्में कम बजट में बनती हैं मगर बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार कलेक्शन करती हैं कि हर किसी को पीछे छोड़ देती हैं.
मलयालम फिल्म किष्किंधा कांडम इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. इस फिल्म की कहानी ने लोगों को इतना इंप्रेस किया कि हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है और इसे यहां भी बहुत पसंद किया जाने वाला हैं. फिल्म ने इतना तगड़ा कलेक्शन किया था कि हर कोई इसके सस्पेंस का दीवाना हो गया है. इसका सस्पेंस देखकर तो अजय देवगन की दृश्यम तक भूल जाएंगे.
किष्किंधा कांडम सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म हैं. इसमें आसिफ अली, अपर्णा बालामुरली और विजयराघवन लीड रोल में नजर आए हैं. किष्किंधा कांडम को दिनजीत अय्याथन ने डायरेक्ट किया है वहीं इसे बाहुल रमेश ने लिखा है. 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म आईएमडीबी के मुताबिक, सात करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 75.6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.
किष्किंधा कांडम की कहानी कहानी बंदरों के निवास वाले कल्लेपथी आरक्षित वन में घटित होती है, जहां पूर्व सैन्य अधिकारी अप्पू पिल्लई और उनके बेटे, वन अधिकारी, अजय चंद्रन रहते हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिसंबर में रिलीज होगी. ये फिल्म मलयालम, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. हर किसी को इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. किष्किंधा कांडम दो महीने से अधिक समय तक सिनेमाघरों में चली है. इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में प्रदूषण से हालत ‘गंभीर’, 5वीं तक के क्लास की ऑनलाइन होगी पढ़ाई
सरकार ने मणिपुर के जिरीबाम समेत छह पुलिस थानों में फिर से AFSPA लगाया
प्रयागराज आंदोलन : प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी की डबल डोज वाली रणनीति