April 6, 2025

80 करोड़ जनता 5 किलो राशन के सहारे क्यों? मुकेश सहनी ने BJP पर लगाया ध्रुवीकरण का आरोप​

वक्फ संशोधन बिल को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है.

वक्फ संशोधन बिल को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रदेश का सियासी पारा अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. नेताओं की बयानबाजी तेज हो रही है. वक्फ बिल के रूप में विपक्षी दलों को सरकार पर हमले का ताजा मुद्दा मिल चुका है. जिस पर खूब बयानबाजी जारी है. शनिवार को तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर NDA पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार में वक्फ कानून को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे. अब तेजस्वी के सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने वक्फ बिल को लेकर भाजपा पर तीखा हमला किया है.

मुकेश सहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं. आने वाले समय में मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा.

हाजीपुर पहुंचे थे सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी

हाजीपुर में एक मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी वक्फ संसोधन बिल पर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि बीजेपी देश मे हिंदू-मुस्लिम करके आज राज कर रही हैं. इस पार्टी का एकमात्र काम देश में ध्रुवीकरण की राजनीति करना है.

आने वाले समय में देश की जनता सबक सिखाएगीः मुकेश

वीआईपी नेता ने आगे कहा कि इस ध्रुवीकरण का फायदा भी बीजेपी को मिल रहा हैं. बेवजह ये बिल लाकर देश के जनता को परेशान कर रहे हैं, लेकिन कोई बात नहीं अभी इनका राज हैं, जो मर्जी कर लें. आने वाले समय में देश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी.

आज देश की जनता 5 किलो अनाज पर निर्भरः मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि आज देश की 80 करोड़ जनता 5 किलो अनाज पर निर्भर हैं. ऐसा किसी देश में नहीं हैं. आज देश का युवा बेरोजगार घूम रहा हैं, डॉलर कहां से कहां चला गया. इसकी चिंता इस सरकार को नहीं है.

इस बिल से लोगों का मौलिक अधिकार छीना जा रहाः मुकेश

वक्फ बिल जैसे बेवजह के काम सरकार कर रही हैं. इससे पहले भी बीजेपी के बड़े नेता इस बिल में संशोधन किए थे और सबलोग अच्छे से रह रहे हैं. मगर इस बिल से लोंगो का मौलिक अधिकार छीना जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें –हमारी सरकार आई तो बिहार में लागू नहीं होने देंगे… वक्फ बिल पर तेजस्वी का बड़ा ऐलान

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.